JDU के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने थामा RJD का दामन, तेजस्वी यादव ने दिलाई सदस्यता
Master Mujahid Alam: मुजाहिद आलम ने कहा कि नीतीश कुमार की नीतियों और अपने चाहने वालों की मांग पर वो आरजेडी में शामिल हुए हैं. पार्टी की मजबूती के लिए काम करते रहेंगे.

किशनगंज में सोमवार को जेडीयू के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम आरजेडी में शामिल हो गए. विधायक इजहार अस्फी के साथ-साथ मास्टर मुजाहिद आलम के हजारों समर्थक वहां पहुंचे थे. तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.
क्यों दिया था जेडीयू से इस्तीफा?
पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने बीते दिनों वक्फ संशोधन कानून पारित होने के बाद जेडीयू से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद आज सोमवार को उन्होंने राजद की सदस्यता ग्रहण की. वहीं किशनगंज में आरजेडी की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो राज्य में कभी भी एनआरसी लागू नहीं होने नहीं दिया जाएगा, साथ ही वक्फ कानून को फाड़ दिया जाएगा.
तेजस्वी यादव ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण के माध्यम से चुनाव आयोग दलितों और मुसलमानों का नाम कटवाना चाहती है, लेकिन हम लोग ऐसा कभी नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि सीमांचल के सुरजापुरी और शेरशाहवादी समुदाय के लोगों पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की बुरी नजर है, लेकिन उन्हें सफल नहीं होने देंगे.
तेजस्वी का नीतीश कुमार पर निशाना
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर जमकर निशाना साधा और कहा कि वो बूढ़े हो चुके हैं. 15 साल पुरानी गाड़ी पर नहीं अब लोग नई गाड़ी पर चढ़ना चाहते है और अब बिहार उनसे नहीं संभल रहा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि सीमांचल में गरीबी, बेरोजगारी, बाढ़ का मुद्दा है और हमारी सरकार बनेगी तो गरीबों के हित में काम किया जाएगा. मुफ्त बिजली दिए जाने पर कहा कि हमने 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी, जिसकी नकल करते हुए 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की गई है.
वहीं सदस्यता ग्रहण करने के बाद मुजाहिद आलम ने कहा कि नीतीश कुमार की नीतियों और अपने चाहने वालों की मांग पर वो पार्टी में शामिल हुए. पार्टी की मजबूती के लिए वो काम करते रहेंगे. किशनगंज जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष नुदरत महजबी ने भी राजद की सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने दो दिन पूर्व ही जनसुराज पार्टी से इस्तीफा दिया था.
ये भी पढ़ें: 'देश किसी सुरक्षित हाथों में नहीं है', बोले पप्पू यादव- नहीं पकड़े गए पहलगाम आतंकी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























