Karva Chauth 2024: करवा चौथ के दिन फ्रांस में है पति, बोधगया में विदेशी महिला ने वीडियो कॉल से किया दीदार
Karva Chauth: फ्रांस की विदेशी महिला ने करवा चौथ का व्रत रखा और वीडियो कॉल से पति को देखकर उनका दीदार किया. उसके बाद अपने पति की दीर्घायु की कामना की.
Woman From France Kept Fast Of Karva Chauth: फ्रांस की एक विदेशी महिला मगाली बोधगया पहुंची है, जहां भगवान बुद्ध का दर्शन व साधना करने के बीच भारतीय सभ्यता संस्कृति से प्रभावित होकर उसने आज रविवार (20 अक्टूबर) को करवा चौथ का व्रत भी रखा. उसे बताया गया कि भारतीय संस्कृति में पति की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत रखकर अनुष्ठान पूरा करते है. फ्रांस की विदेशी महिला मम्मी जी एजुकेशनल चेरिटेबल ट्रस्ट में पहुंची है.
चलनी से अपने पति को देख पूरा किया अनुष्ठान
ट्रस्ट के सचिव मुन्ना पासवान ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से रह रही है. संस्था के स्कूली बच्चों से मुलाकात कर उन्हें पढ़ाई का टिप्स भी बता रही है. इसी बीच जब वह करवा चौथ के बारे में बताया तो वह प्रभावित होकर निर्जला उपवास रखकर करवा चौथ व्रत कर रही है. चुकी विदेशी महिला के पति फ्रांस में हैं तो वीडियो कॉल कर अपने पति को अनुष्ठान के बारे में बताईं, जिसके बाद उन्होंने चलनी से अपने पति को देखा और अनुष्ठान को पूरा किया.
ऐसी धार्मिक मान्यता है कि कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ करने से पति और पत्नी के रिश्ते में मधुरता आती है और पति की लंबी उम्र होती है. व्रत को विधिपूर्वक करने से विवाहित महिलाओं को अखंड सौभाग्य का वरदान प्राप्त होता है.
व्रत रखकर पौराणिक कथा को भी सुना
मगाली ने भी करवा चौथ का व्रत रखकर पौराणिक कथा को सुना. अपने पति को वीडियो कॉल से देखने के बाद जल ग्रहण किया. मगाली ने बताया कि जब उन्होंने इस व्रत के बारे में जान तो उन्हें भी उपवास रखकर इसे करने की इच्छा हुई और अपने पति की दीर्घायु की कामना की.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: बिहार में फिर हुआ आईएएस ऑफिसर्स का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट