(Source: SAS Group)
Bihar Crime News: पहले युवक की हत्या की… फिर शव पर नमक डाल दिया, बिहार के बांका में भयानक कांड
Bihar News: मृतक की पहचान शहर स्थित जगतपुर मोहल्ला निवासी संजय झा के पुत्र अंकित झा (20 वर्ष) के रूप में हुई है. हत्या के आरोपी भोलू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

बांका के विजयनगर सिंचाई कॉलोनी में शुक्रवार (05 सितंबर, 2025) को एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. हत्या कर उसके शव को गड्ढेनुमा स्थान पर रखकर नमक डाल दिया गया था. आंखों को फोड़ दिया गया था. हाथ को तोड़ दिया गया था. मर्डर का आरोप उसके दोस्त पर ही लगा है. मृतक की पहचान शहर स्थित जगतपुर मोहल्ला निवासी संजय झा के पुत्र अंकित झा (20 वर्ष) के रूप में हुई है.
हत्या का आरोप जगतपुर निवासी नवल किशोर चौधरी के पुत्र आशीष कुमार चौधरी उर्फ भोलू (20 वर्ष) पर लगा है. आरोपी युवक फरार है. भाई आशुतोष झा ने बताया कि वो (अंकित) बुधवार की संध्या करीब सात बजे घर से निकला था. कहा था कि साढ़े दस बजे तक घर लौट आएगा. साढ़े नौ बजे रात तक बात हुई थी उसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया.
आशुतोष ने कहा कि दूसरे दिन गुरुवार को मोबाइल ऑन हुआ. फोन करने पर भोलू ने ही उठाया था लेकिन कहने लगा कि नंबर पटना लगा है. इसी बीच शुक्रवार की सुबह गड्ढेनुमा स्थान से अंकित का शव मिला. शव के ऊपर नमक छिड़का हुआ था.
आरोपी के माता-पिता से पुलिस ने की पूछताछ
घटना की सूचना के बाद मौके पर बांका सदर थाने की पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. आरोपी भोलू के पिता नवल किशोर चौधरी और मां रामदुलारी देवी को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की. आरोपी भोलू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
इस पूरे मामले में बांका थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि यह हत्याकांड मृतक के दोस्त आशीष उर्फ भोलू के घर के अंदर ही अंजाम दिया गया है. आरोपी के माता-पिता को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. भोलू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि दोनों दोस्त नशेड़ी थे. दोनों के बीच आपस में बराबर लड़ाई-झगड़ा होता रहता था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























