Bihar Fire: पटना में दो ट्रकों में टक्कर से लगी भीषण आग, एक चालक की झुलस कर मौत
Fire Broke Out In Trucks: घटना पटना के गौरी चौक थाना क्षेत्र स्थित बिहटा-सरमेरा रोड की है, जहां मसाढ़ी गांव के पास सुबह दो ट्रक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई.

Driver Burnt To Death: राजधानी पटना के ग्रामीण इलाके स्थित हाईवे पर शनिवार को वाहन में अगलगी की बड़ी दुर्घटना हुई, जिसमें दो ट्रकों के टक्कर के बाद उनमें भीषण आग लग गई और इसमें एक ट्रक चालक की झूलस कर मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने के काफी देर बाद गौरीचक थाना की पुलिस घटनास्थल पर आई और घायल को अस्पताल भेजा.
बिहटा-सरमेरा रोड पर हुई घटना
पूरा मामला राजधानी पटना के गौरी चौक थाना क्षेत्र स्थित बिहटा-सरमेरा रोड की है, जहां मसाढ़ी गांव के पास आज सुबह करीब 5:00 बजे दो ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रक में उसी वक्त आग लग गई है. एक ट्रक का चालक ने किसी तरह निकल कर अपनी जान तो बचा ली, लेकिन दूसरा ट्रक इस कदर क्षतिग्रस्त हो गया कि ड्राइवर निकल नहीं पाया और आग में उसकी झुलस कर मौत हो गई.
बताया जाता है कि घटनास्थल से थाना की दूरी तकरीबन 7 से 8 किलोमीटर है. फिर भी पुलिस को पहुंचने में काफी देर हो गई. थाना में फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी बुलाई गई, लेकिन तब तक दोनों ट्रक को आग ने अपनी चपेट में ले लिया था और ट्रक का सारा सामान जल कर राख हो गया था.
शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
हालांकि मौके पर दमकल की गाड़ी ने पहुंच कर बचे खुचे आग पर काबू पाया. दोनों लोडेड ट्रक था, इसमें एक ट्रक में सीमेंट लदा हुआ था तो दूसरे ट्रक में फल लदा हुआ था. आग पर काबू पाने के बाद पुलिस ने दोनों ट्रकों को सड़क से साइड कर दिया है और यहां आवागमन की स्थिति सुचारु कर दी गई. जले हुए शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में BJP विधायक को 3 महीने की सजा, दरभंगा MP-MLA कोर्ट ने जुर्माना भी ठोका, जानें पूरा मामला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















