Bihar News: पटना-देवघर पैसेंजर ट्रेन के डिब्बों में लगी आग, मची अफरा-तफरी
Fire in Train: लखीसराय में एक बड़ा हादसा की सूचना आ रही है. पैसेंजर ट्रेन के डिब्बों में आग लग गई है. इससे रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

Bihar News: लखीसराय में पटना-देवघर पैसेंजर ट्रेन के डिब्बों में आग लग गई. इससे अफरा-तफरी मच गई. आग बुझाने के प्रयास में प्रशासन जुटी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार किऊल जंक्शन पर खड़ी ईएमयू ट्रेन में अचानक भीषण आग गई. वहीं, यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. हर कोई ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाने के लिए भाग दौड़ करने लगे. जबकि कई यात्रियों ने ट्रेन से कूद जान बचाई. घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने दमकल की कई गाड़ियों को भेजा.
ट्रेन में एक से डेढ़ घंटे तक लगी रही आग
दरअसल, लखीसराय के किऊल जंक्शन पर डाउन लाइन पर आकर घंटों रुकी पटना-झाझा ईएमयू ट्रेन में गुरुवार की देर शाम भीषण आग लग गई. आग लगते ही ट्रेन के बीच की बोगी जलने लगी. इस घटना को लेकर लोको पायलट अविनाश कुमार ने बताया कि किसी की जान नहीं गई है. सभी पैसेंजर को उतार लिया गया था. आग लगने की सूचना मिलते ही गाड़ी को रोकर सभी पैसेंजर को उतार लिया गया. अभी आग कंट्रोल में है. आग पर काबू पाने में करीब एक से डेढ़ घंटे तक का समय लग गया.
मौके पर जुटी लोगों की भीड़
वहीं, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची हुईं हैं. साथ ही प्रशासन बड़ी संख्या में प्रशासन के अधिकारी पहुंचे हुए हैं. रेल प्रशासन मामले की जांच कर रहा है कि यह आग कैसे लगी? स्टेशन पर लोगों की भी भारी संख्या में भीड़ जुट गई. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में लगी रही. चक्के के पास से धुआं निकलने के बाद आग लगने की बात कही जा रही है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार यात्रियों की कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. केवल ट्रेन के डिब्बे और यात्रियों के कुछ सामान जलकर राख हो गए.
ये भी पढ़ें: Bihar News: जहानाबाद में कुख्यात इनामी बदमाश पप्पू शर्मा STF के चढ़ा हत्थे, मौत की फैला रखी थी झूठी खबर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















