पहले पवन का बीजेपी से मोहभंग फिर मनीष कश्यप का, अब दोनों की मुलाकात, क्या लाएगी रंग?
Manish Kashyap: पीएमसीएच में पिटाई कांड के बाद मनीष कश्यप ने बीजेपी छोड़ दी है. उन्होंने पार्टी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. अब पवन सिंह से उनकी मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

Manish Kashyap Met Pawan Singh: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और सभी पार्टियां अपने पक्ष में लोगों का समर्थन जुटाने में लगीं हैं, लेकिन बिहार बीजेपी के लिए कई खबरें चिंता देने वाली हो सकती हैं. पहले बिहार के जाने माने एक्टर पवन सिंह का बीजेपी से मोह भंग होना और उसके बाद मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप का बीजेपी से दूर हो जाना ये कोई मामूली बात नहीं है. बात सिर्फ अलग होने की नहीं है. अब दोनों ही मशहूर शख्सियतें एक साथ नजर भी आ रहीं हैं, ये वो चेहरे हैं जिनके आह्वान पर उनके क्षेत्र में हजारों लोगों का वोट किसी भी पार्टी में कम हो सकता है.
मनीष कश्यप ने की पवन सिंह से मुलाकात
याद कीजिए पिछले लोकसभा चुनाव में पवन सिंह भोजपुर की आरा से टिकट चाहते थे, लेकिन उन्हें नहीं मिला और आखिरकार बीजेपी के सांसद आरके सिंह आरा से अपनी सीट नहीं बचा पाए. ये सब हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बिहार में इन दिनों युवाओं की पूछ है और ये दो युवा चेहरे लाखों लोगों के चहेते हैं. खबर ये है कि मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप ने भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह से मंगलवार को लखनऊ में मुलाकात की और उनकी मां से आशीर्वाद लिया.
मां का आशीर्वाद दुनिया का वो ब्रह्मास्त्र है जो हर बेटे को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाल कर मंजिल तक पहुंचा देता है।@PawanSingh909 @Mkasyapsob
— Manish Kasyap Son Of Bihar (@ManishKasyapsob) June 17, 2025
Managed By - Team pic.twitter.com/xoJR15Umo6
इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं. मनीष कश्यप ने बीजेपी छोड़ दी है और पवन सिंह का पहला चुनाव सफल नहीं रहा था. अब इस मुलाकात का भविष्य में क्या असर होगा? ये तो समय ही बताएगा. चर्चा है कि क्या दोनों मिलकर बिहार चुनाव की रणनीति बना रहे हैं.
विधानसभा चुनाव में होगा कुछ बड़ा
बता दें कि पवन सिंह और मनीष कश्यप दोनों ही बीजेपी से जुड़े हुए थे. अब दोनों ही बीजेपी से दूर नजर आ रहे हैं. हालांकि पवन सिंह अभी भी बीजेपी से अलग नहीं हुए हैं. वहीं पीएमसीएच में पिटाई कांड के बाद मनीष कश्यप ने बीजेपी छोड़ दी है. उन्होंने पार्टी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. मनीष के समर्थक उन्हें चुनावी मैदान में उतरते देखना चाहते हैं, मनीष ने इसके संकेत भी दे दिए हैं. अब दोनों की इस मुलाकात को बिहार चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव के लिए AAP का बड़ा ऐलान, संजय सिंह बोले- 'दिल्ली में बीजेपी ने...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























