Exclusive: रूपेश हत्याकांड में नीतीश सरकार सीबीआई जांच की अनुशंसा करने को तैयार, बशर्ते परिवार खुलकर कहे
रूपेश सिंह के परिवार के सदस्यों ने मुख्यमंत्री आवास पर नीतीश कुमार से मुलाकात की. ये मुलाकात करीब एक घंटे तक चली. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश ने रूपेश के परिवार वालों को न्याय का भरोसा दिया.

पटना: रूपेश हत्याकांड में मुख्य आरोपी पकड़ा जा चुका है. बावजूद इसके सीबीआई जांच की मांग लगातार हो रही है. इसी बीच रविवार देर शाम इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह की पत्नी और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाक़ात की. सीएम आवास पर चली करीब एक घंटे की इस मुलाक़ात में नीतीश कुमार ने रूपेश की पत्नी और उनके परिवार को न्याय का भरोसा दिया.
सीएम ने दिए स्पीडी ट्रायल के आदेश
नीतीश कुमार के आवास पर हुई इस बैठक में खुद डीजीपी एसके सिंघल और पटना एसएसपी उपेन्द्र शर्मा मौजूद रहे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने ये समझाने की कोशिश की कि सीबीआई जांच की अनुशंसा करने में बिहार सरकार को कोई गुरेज़ नहीं है लेकिन अगर रूपेश की पत्नी या उनके भाई खुद आगे आ कर ये बात कहें.
आरोपी वही लेकिन हत्या के पीछे की मंशा साफ़ नहीं
बता दें कि बीते तीन फरवरी को पटना एसएसपी उपेन्द्र शर्मा ने पीसी कर आरोपी और उसके द्वारा दिए बयान पर इस बात का खुलासा किया कि हत्यारे ने रोडरेज की वजह से रूपेश की हत्या की. जो थ्योरी दी गयी उसे लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं कि रोडरेज के कारण डेढ़ महीने बाद इतनी निर्मम हत्या कैसे की जा सकती है? रूपेश की पत्नी नीतू का मानना है कि जिस तरह की बातें सामने आयी हैं वो रूपेश की हत्या करने के पीछे की मंशा नहीं हो सकती है. जबकि दूसरी तरफ़ परिवार की तरफ़ से जो बयान दिया गया है उससे ये साफ़ नहीं हो पा रहा है कि रूपेश के कभी कोई दुश्मन रहे हों या इस तरह की कोई बातें जिसके आधार पर पुलिस को जांच में मदद मिल सके.
पुलिस को है अन्य आरोपियों की तलाश
एसएसपी उपेन्द्र शर्मा के मुताबिक़ ऋतुराज जो कि मुख्य आरोपी है उसने मारने की बात क़बूल की है. हालांकि बाक़ी जो और तीन साथी हैं जिन्होंने मिलकर रूपेश की हत्या का प्लान किया था, उनकी तलाश जारी है. ये माना जा रहा है कि हत्या करने के पीछे के मोटिव का साफ़ पता चल पाएगा, जब पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर लेगी.
ऋतुराज के परिवार से मिलने पहुंचे पप्पू यादव
आरोपी ऋतुराज की पत्नी ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में अपने पति को निर्दोष बताते हुए पुलिस पर अपने साथ बदसलूकी का इल्ज़ाम लगाया है. आरोपी की पत्नी ने कहा कि जब तक ऋतुराज ने हत्या का इल्ज़ाम अपने ऊपर नहीं लिया तब तक उनके साथ मारपीट और गाली गलौज होती रही. पुलिस गंभीर आरोप लगाते हुए ऋतुराज की पत्नी ने कहा कि पुलिस ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. दूसरी तरफ़ अब सियासत भी शुरू हो गयी है. ऋतुराज के परिवार से रविवार देर रात जाप पार्टी अध्यक्ष पप्पू यादव मिलने पहुंचे. पप्पू यादव ने एबीपी न्यूज़ से अपनी बातचीत में कहा था कि ऋतुराज के बहाने बिहार सरकार असल हत्यारे को बचाने की कोशिश कर रही है.
बिहार: भोज का खाना खाकर 35 लोगों की बिगड़ी तबीयत, एक की मौत, अन्य का चल रहा इलाज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















