'हम लोगों के रहते BJP...', बिहार में चुनाव से पहले लालू प्रसाद यादव ने कर दी भविष्यवाणी
Bihar Assembly Election 2025 Survey: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में चुनाव हुआ है. दिल्ली में हुए चुनाव के बाद जो नतीजा आया है उससे बीजेपी गदगद है. अब लालू ने हमला बोला है.

Lalu Prasad Yadav: 2025 में बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं का दावा है कि बिहार में एनडीए 225 सीटों का आंकड़ा छू लेगा. बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. एनडीए नेताओं की ओर से किए जा रहे तमाम दावों के बीच अब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. गुरुवार (13 फरवरी) को उन्होंने पत्रकारों के सवालों का ना सिर्फ जवाब दिया बल्कि बीजेपी को लेकर भी बड़ा बयान दिया.
लालू यादव बोले- 'बीजेपी को लोग जान गया...'
इस सवाल पर कि दिल्ली में चुनाव के बाद बीजेपी की सरकार बन रही है. बिहार में कितना असर होगा. इस पर लालू ने कहा कि कोई असर नहीं पड़ेगा. एक और सवाल पर कि बीजेपी कह रही है कि बिहार में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे इस पर लालू यादव ने कहा, "कैसे बना लेंगे? हम लोगों के रहते बीजेपी सरकार बना लेगी? बीजेपी को लोग जान गया है."
दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी गदगद
बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में चुनाव हुआ है. दिल्ली में हुए चुनाव के बाद जो नतीजा आया है उससे बीजेपी गदगद है. दिल्ली की 70 सीटों में बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली है जबकि आम आदमी पार्टी को सिर्फ 22 सीटों पर जीत मिली है. दिल्ली में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. अब दिल्ली के बाद बिहार में चुनाव की बारी है तो एनडीए ने यहां 225 का टारगेट सेट कर लिया है.
बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं. अलग-अलग पार्टियों ने 2025 में होने वाले चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. एनडीए की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन हो रहा है. दूसरी ओर खुद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी जिलों का दौरा कर रहे हैं. जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं. उनसे मिलकर बात कर रहे हैं. अब देखना होगा कि चुनावी नतीजों के बाद क्या कुछ रिजल्ट निकलकर आता है.
(इनपुट: आर्यन आनंद)
यह भी पढ़ें- 'ये जो खैरात बांटने की...', SC ने मुफ्त की रेवड़ियों पर जताई चिंता तो क्या बोले सांसद पप्पू यादव?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















