बिहार में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 808, संक्रमण के मामले 1.56 लाख पार
बिहार में अब तक कुल 1,41,158 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,56,866 हो गयी है.

पटना: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 11 और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर शनिवार को 808 हो गई. संक्रमण के 1,710 नए मामले सामने आने से राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,56,866 हो गयी है.
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से मधुबनी में तीन, अररिया में दो तथा दरभंगा, कटिहार, मुजफ्फरपुर, सहरसा, समस्तीपुर एवं सुपौल जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 808 हो गयी.
बिहार में अब तक कुल 1,41,158 मरीज ठीक हो चुके हैं
बिहार में शुक्रवार शाम चार बजे से शनिवार चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,710 नए मामले प्रकाश में आने से प्रदेश में महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 1,56,866 हो गयी है. बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,059,30 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 2,029 मरीज ठीक हुए.
बिहार में अब तक कुल 1,41,158 मरीज ठीक हो चुके हैं. बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या 14,899 है और ठीक होने की दर 89.99 प्रतिशत है.
यह भी पढ़ें-
दुनिया में अबतक 9.24 लाख कोरोना मरीजों की मौत
क्या एमआई-5 की लापरवाही से हुआ मैनचेस्टर धमाका? आतंकी हमले में मारे गए थे 22 लोग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















