Watch: ऑर्केस्ट्रा देख थिरकने लगे विदेशी बाबू, भोजपुरी गाने पर हाथ उठाकर हिलाई कमर, खूब दिया टक्कर
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को 'छपरा जिला' के एक्स हैंडल से सोमवार (19 मई, 2025) को पोस्ट किया गया है. वीडियो कब का और कहां का है इसकी पुष्टि नहीं हो रही है.

Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन एक से एक वीडियो वायरल होता है. अगर डांस का वीडियो यूजर्स को दिख जाए तो वे मजे से इसे देखते हैं. गलती से डांस भोजपुरी गाने पर हो तो यह सोने पर सुहागा है. कुछ ऐसा ही वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो की खास बात है कि ऑर्केस्ट्रा में भोजपुरी गाने पर डांस करने वाला शख्स विदेशी है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को 'छपरा जिला' के एक्स हैंडल से सोमवार (19 मई, 2025) को पोस्ट किया गया है. लिखा गया है, "आर्केस्ट्रा का डांस देख विदेशी यात्री से भी रहा नहीं गया, लगा चढ़ के नाचने." वीडियो में दिख रहा है कि एक विदेशी शख्स ऑर्केस्ट्रा वाली गाड़ी पर चढ़कर नर्तकी के साथ डांस कर रहा है. ना सिर्फ हाथ उठाकर बल्कि कमर हिलाते हुए वह नर्तकी को टक्कर दे रहा है.
कोई करने लगा रिकॉर्डिंग… कोई देने लगा पैसा
यह वायरल वीडियो कब का और कहां का है शेयर किए पोस्ट से इसकी पुष्टि नहीं हो रही है. हो सकता है वीडियो बिहार का नहीं हो या फिर पुराना हो, लेकिन सोशल मीडिया पर एक बार फिर से वायरल होने लगा है. वीडियो में डांस करने वाले विदेशी बाबू को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी है. कई लोग अपने फोन में इसे रिकॉर्ड कर रहे थे तो कुछ लोग जिस तरह नर्तकी को पैसे दिए जाते हैं वैसे ही विदेशी को भी पैसे दे रहे हैं.
आर्केस्ट्रा का डांस देख विदेशी यात्री से भी रहा नहीं गया, लगा चढ़ के नाचने 😂 pic.twitter.com/ifPcZtJdjE
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) May 19, 2025
एक यूजर ने शेयर किए गए पोस्ट पर कमेंट में लिखा, "बिहारियों को ऑर्केस्ट्रा का नाच देखने का बहुत फुर्सत है, चाहे दूसरे राज्य में जाकर वेल्डिंग ही क्यों न करना पड़े." इसी तरह कई लोगों ने अपने-अपने हिसाब से कमेंट किया है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब भोजपुरी गाने पर किसी विदेशी शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हो, इसके पहले भी कई बार इस तरह के वीडियो सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें- ...लो खुल गया किस्मत का ताला! बिहार के मजदूर ने ड्रीम-11 में जीते 4 करोड़, मां ने कह दी बड़ी बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















