Bihar Crime: 3 दिन में तीसरी बड़ी घटना से थर्राया बक्सर, पावर प्लांट के बाहर RJD नेता को अपराधियों ने मारी गोली
Buxar Crime: घटना में घायल युवक चौसा पावर प्लांट में ठेकेदारी का काम करता था, जो अपनी थार गाड़ी से प्लांट के अंदर जा रहा था, इसी दौरान अपराधियों ने उस पर अंधाधुंध गोली चलानी शुरू कर दी.

Buxar Crime News: बिहार में सुशासन की दुहाई देने वाले सुशासन बाबू के राज्य में इन दिनों अपराधियों का हौसला सातवें आसमान पर है. नतीजतन बक्सर जिले में लगातार तीन दिनों से एक के बाद एक तीसरी बड़ी अपराधिक घटना देखने को मिली है. सोमवार को मोटरसाइकिल सवार बेखौफ अपराधियों ने चौसा पावर प्लांट के गेट पर आरजेडी युवा नेता पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए.
घटना से पावर प्लांट के गेट पर भगदड़
गोलीबारी की घटना के बाद पावर प्लांट के गेट पर भगदड़ मच गई. घटना में घायल युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अखौरीपुर गोला निवासी अर्जुन यादव के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 26 वर्ष बताई गई है. जानकारी के अनुसार घायल युवक चौसा पावर प्लांट में ठेकेदारी का काम करता था, जो अपनी थार गाड़ी से प्लांट के अंदर जा रहा था. इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने उस पर अंधाधुंध गोली चलानी शुरू कर दी.
इस दौरान अर्जुन यादव को कनपटी, पीठ और पैर में गोली लग गई. युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया. उसकी स्थिति को गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर (बनारस) रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर एससी मिश्रा ने बताया कि सिर और कमर में गोली लगी है. तीन-चार गोली लगी है. हालत काफी गंभीर है.
प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर
डॉक्टर ने कहा कि प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. बहरहाल जिले में इन दिनों लगातार हो रही घटना से एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन के ऊपर सवाल खड़ा हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. बता दें कि पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद जिले में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
ये भी पढ़ें: Bihar Crime: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला पटना, खटाल संचालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, हुई मौत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















