Congress Statement: 'यात्री अपने सामान की रक्षा स्वयं करें', राजेश राठौड़ ने BJP की नीयत पर उठाया सवाल
Rajesh Rathod Statement: बिहार की राजनीतिक स्थिति पर कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने गुरुवार को कहा कि खेल तो होगा लेकिन खेल करने में हम लोग की कोई भूमिका नहीं रहेगी.

पटना: बिहार कांग्रेस (Congress) के विधायक अभी हैदराबाद में हैं. फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार की सियासत अपने चरम पर है. वहीं, कांग्रेस विधायकों के हैदराबाद जाने पर पार्टी प्रवक्ता राजेश राठौड़ (Rajesh Rathod) ने गुरुवार को कहा कि चौकीदार जब चोर हो जाए तो अपने सामान को स्वयं रक्षा करना पड़ता है. ट्रेन और बसों में या स्लोगन लिखा रहता है यात्री अपने सामान की रक्षा स्वयं करें तो हम लोग भी अपनी रक्षा कर रहे हैं. ऐसी कोई बात नहीं है सभी विधायक कांग्रेस के साथ है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का इतिहास रहा है कि वह कई राज्यों में किस तरह तोड़-जोड़ करके अपनी सरकार बनाई है. ऐसे में अपनी रक्षा तो करना जरूरी है.
सभी 19 विधायक में कोई दिक्कत नहीं है- राजेश राठौड़
राजेश राठौड़ ने कहा कि 16 विधायक हैदराबाद में है, तीन विधायक में सिद्धार्थ सिंह आज आने वाले थे नहीं आए. कल वह प्रदेश कार्यालय में आए थे अखिलेश प्रसाद सिंह से बात हुई थी कोई दिक्कत वाली बात नहीं है. सिद्धार्थ सिंह हमारे प्रदेश अध्यक्ष के साथ हैं. दूसरे विधायक विदुर रहमान हैं तो की बेटी का ऑपरेशन हुआ है इसलिए वह पारिवारिक समस्या से परेशान हैं और वह तीसरे विधायक मनोहर प्रसाद खुद बीमार चल रहे हैं ज्यादा दूर की यात्रा वह नहीं कर सकते हैं इसलिए घर पर हैं. हमारे सभी 19 विधायक में कोई दिक्कत नहीं है.
'जेडीयू विधायक सीएम नीतीश के निर्णय से असंतुष्ट है'
'12 फरवरी को खेला होगा' इस पर कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि खेल तो होगा लेकिन खेल करने में हम लोग की कोई भूमिका नहीं रहेगी. खेल तो उनके जेडीयू के विधायक ही करेंगे और उसको बीजेपी खेल करवाने का काम करेगी. जेडीयू विधायक सीएम नीतीश के निर्णय से असंतुष्ट हैं. 2020 में चिराग पासवान ने उन्हें हाफ कर दिया था. जेडीयू विधायक यह जान रहे हैं कि बीजेपी के साथ रहे तो अबकि बार पूरी तरह साफ हो जाएंगे. जेडीयू के विधायक की नाराजगी ही इसलिए खेला कर सकती है.
ये भी पढ़ें: Manjhi Politics: जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' का नीतीश के सामने सरेंडर! अनिल सिंह बोले- 'मंत्री हमको बनाया जाए...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























