सीएम नीतीश कुमार ने राज्य और देशवासियों को 74वें स्वतंत्रता की दी शुभकामनाएं, जानिए क्या कहा
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि देश की आजादी को अखंड रखने के लिए हम सब यह संकल्प लें कि हम अपनी एकता और अखण्डता को बनाए रखेंगे और देश को प्रगति, समृद्धि और विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को 74वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राज्यवासियों और देशवासियों को शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम में आहूति देने वाले सभी वीर सपूतों और स्वतंत्रता संग्राम के सभी सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि उनकी शहादत और कुर्बानियां अमर हैं.
सीएम नीतीश ने कहा, " उनके संघर्ष और कुर्बानी के कारण ही हम सबों को आजादी का यह महान तोहफा मिल पाया है." उन्होंने राज्य और देशवासियों से अपील की है कि वे आपसी भाईचारा, मेल-जोल, सद्भाव, सहिष्णुता का भाव बनाये रखें. उन्होंने कहा, " देश की आजादी को अखंड रखने के लिए हम सब यह संकल्प लें कि हम अपनी एकता और अखण्डता को बनाए रखेंगे और देश को प्रगति, समृद्धि और विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे और देश का नाम दुनिया में रौशन करते रहेंगे."
बता दें कि 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में सुबह 9 बजे सीएम नीतीश कुमार द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा. हालांकि कोरोना काल होने की वजह से इस बार आम लोग कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे. कुछ लोग ही कार्यक्रम में शामिल होंगे. लेकिन राज्यवासी कार्यक्रम देख सकें इसके लिए कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.
Source: IOCL























