Watch: नीतीश कुमार ने खुले मंच से पीएम मोदी को बता दिया अपना एजेंडा, क्या कुछ कहा?
Bihar CM Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग पूरा आपके (मोदी) साथ रहेंगे. यह भी कहा कि हम तो चाहेंगे कि आज ही शपथ ले लेते तो ठीक था. इस पर संसद में खूब ठहाके लगे.

Bihar CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार (07 जून) को संसद भवन में नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन किया. नीतीश कुमार ने संसद में पीएम मोदी को अपना एजेंडा भी बता दिया. सीएम ने संसद भवन में कहा कि बिहार और देश बहुत आगे बढ़ेगा. बिहार का भी सारा काम हो ही जाएगा. जो कुछ भी बचा हुआ है उसको भी ये (पीएम मोदी) कर देंगे. हम लोग पूरे तौर पर जो आप चाहिए हम लोग लगे रहेंगे. हम लोग पूरा आपके साथ रहेंगे. मेरा आग्रह यही है कि आपका शपथ ग्रहण जल्दी शुरू हो जाए. हम तो चाहेंगे कि आज ही शपथ ले लेते तो ठीक था. यह बात सुनकर संसद में सभी खिलखिला उठे.
नीतीश बोले- 'अगली बार सब हारेगा जो...'
नीतीश कुमार ने कहा कि अभी जो लोग इधर-उधर जीत गए हैं वो सब लोग अगली बार हारेंगे. हमको पूरा भरोसा है. ये सब लोग (विपक्ष) बिना मतलब की बात बोल-बोल कर क्या किया है. ये सब कोई काम किया है? इन लोगों ने कोई काम नहीं किया है. देश की कोई सेवा नहीं की है. इस बार मोदी को जो मौका मिला है, उससे उन लोगों के लिए आगे कोई गुंजाइश नहीं रहेगा.
#WATCH | At the NDA Parliamentary Party meeting, Bihar CM- JD(U) chief Nitish Kumar says "...'Agli baar jab aap aaiye toh kuch log jo idhar udhar jeet gaya hai, agli baar sab haarega. Humko poora bharosa hai'..." pic.twitter.com/WtZT3KrOGM
— ANI (@ANI) June 7, 2024
'हम सब लोग मिलकर चलेंगे...'
नीतीश कुमार ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि 10 साल से यह पीएम हैं और फिर पीएम बनने जा रहे हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि जितने लोग साथ हुए हैं बहुत अच्छा हुआ है. सब लोग बहुत अच्छे ढंग से अपनी बात कर रहे हैं. हम सब लोग मिलकर चलेंगे. आपके (मोदी) साथ रहेंगे. मैं आपका अभिनंद करता हूं और आपके नेतृत्व में सब लोग काम करेंगे और सब लोग चलेंगे.
यह भी पढ़ें- VIDEO: 'विश्व के प्रसिद्ध नेता नरेंद्र मोदी जी...', नाम का समर्थन करते हुए कुछ ऐसे बोले जीतन राम मांझी
Source: IOCL





















