Jehanabad News: जहानाबाद में उत्पाद विभाग की टीम और स्थानीय लोगों में झड़प, 5 पुलिसकर्मी समेत 10 घायल
Jehanabad News: जहानाबाद के परस बिगहा थाना क्षेत्र की घटना है. घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. आरजेडी विधायक सुदय यादव ने जांच की मांग की है.

Jehanabad News: जहानाबाद में गुरुवार (05 दिसंबर) की शाम उत्पाद विभाग की पुलिस और स्थानीय लोगों में झड़प हो गई. इस घटना में सब इंस्पेक्टर कुमार सत्यम समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. वहीं दूसरे पक्ष से भी पांच स्थानीय लोग घायल हुए हैं. सदर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. घटना परस बिगहा थाना क्षेत्र के झुनाठी की है.
दुकान पर खड़ी गाड़ी देख पुलिस ने शुरू कर दी जांच
गुरुवार की देर शाम उत्पाद विभाग की टीम शराब को लेकर छापेमारी करने के लिए जहानाबाद के झुनाठी कलाली पर पहुंची थी. एक समोसे की दुकान के पास गाड़ी खड़ी कर नशेड़ी टाइप कुछ लोग दिखे. इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने लगी. इस दौरान आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग भिड़ गए. पहले पुलिस और स्थानीय लोगों मे बहस हुई और फिर मारपीट हो गई.
सरिया और छनौटा से किया हमला... चाशनी को उड़ेला
मौके पर मौजूद लोगों ने देखते ही देखते ही पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया. इस घटना में सब इंस्पेक्टर कुमार सत्यम समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल सब इंस्पेक्टर ने बताया कि झड़प के दौरान उपस्थित लोगों ने ईंट-पत्थर, सरिया और छनौटा से हमला किया है. इतना ही नहीं चीनी की चाशनी पुलिसकर्मियों पर उड़ेल दी गई. उन्होंने बताया कि इस घटना में कैदी वाहन में बैठा एक कैदी भी घायल हो गया. किसी तरह भाग कर पुलिसकर्मी ने अपनी जान बचाई.
स्थानीय युवक धर्मराज और जितेंद्र ने उत्पाद विभाग की टीम पर ही मारपीट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, "हम लोग अपनी दुकान बंद कर रहे थे. इसी दौरान उत्पाद विभाग की पुलिस आई और शराब पीने की बात कहने लगी. जब हम लोगों ने इसका विरोध किया तो मारपीट की गई. पांच लोग घायल हैं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है."
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय आरजेडी विधायक सुदय यादव भी पहुंचे. विधायक ने उत्पाद विभाग की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अगर जांच नहीं हुई तो हम लोग सड़क पर उतरकर इसका प्रतिकार करेंगे.
यह भी पढ़ें- पिता का निधन... चाचा ने घर से निकाला, अब सोनपुर मेले की डांसर काजल को मिला करण जौहर से ऑफर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























