नीतीश कुमार के साथ आने पर चिराग पासवान की दो टूक- 'विरोध आगे भी रहेगा अगर....'
चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए की सरकार बन रही है. मैं मजबूती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा हूं.

नीतीश कुमार के एनडीए में आने पर चिराग पासवान ने कहा कि नीतिगत विरोध था और है. संभवत: अगर इस तरीके से ही उन्हीं की नीतियों से काम चलेगा तो विरोध आगे भी रहेगा. मैंने हमेशा माना है कि उनकी (नीतीश कुमार) नीतियों ने बिहार का विकास नहीं किया है. ऐसे में एनडीए की नई सरकार जो बनी है उस सरकार में बीजेपी और लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास पासवान) के विजन को जोड़ा जाता है और बिहार के विकास की राह पर ले जाया जाता है तो यकीनन ये हम लोगों के लिए एक सफल निर्णय होगा.
#WATCH | On JD(U) joining NDA and Nitish Kumar set to take oath as Bihar CM again, Lok Janshakti Party (Ram Vilas) president Chirag Paswan says, "...I will attend the oath ceremony today as an NDA ally. It is a matter of joy that NDA is coming to power in Bihar...We too have a… pic.twitter.com/07J0gmKRWj
— ANI (@ANI) January 28, 2024
नीतीश कुमार से कोई आपत्ति नहीं है?
इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "एनडीए की सरकार बन रही है. मैं मजबूती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा हूं. उनके हर फैसलों के साथ मैं खड़ा हूं. जरूरी नहीं है कि जब आप गठबंधन में हों तो हर फैसले से सहमत हों. हर फैसले से आप खुश ही हों लेकिन देशहित में इस तरह के फैसले लिए जाते हैं और लेना पड़ता है, जिससे आप पूरी तरह से सहमत न हों. इस फैसले पर मेरी सहमति प्रधानमंत्री मोदी की वजह से है. एनडीए गठबंधन को मजबूत करने की वजह से है. आगामी चुनाव को लेकर लिए गए फैसले की वजह से हैं."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















