अश्विनी चौबे की नीतीश कुमार को डिप्टी PM बनाने की मांग, चिराग पासवान का बड़ा बयान, RJD बोली- ‘मजाक बना रहे...’
Bihar Politics: आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि अब एनडीए में नीतीश कुमार को कोई झेलने के लिए तैयार नहीं है. उन्हें बीजेपी और एनडीए निपटाना चाहती है.

Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के वरिष्ठ बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उप प्रधानमंत्री बनाए जाने की मांग उठाई थी. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चल रहे हैं. नीतीश कुमार को उपप्रधानमंत्री पद से नवाजा जाना चाहिए. अगर ऐसा होता है तो वे देश के दूसरे उप प्रधानमंत्री होंगे. अश्विनी चौबे के बयान के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है. मामले पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की भी प्रतिक्रिया आई है.
उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति विशेष की मांग करने से चर्चा नहीं शुरू हो सकती. गठबंधन के भीतर अगर ऐसा कुछ औपचारिक प्रस्ताव कभी आएगा तो गठबंधन के बीच बातचीत होगी,उसके बाद ही कुछ टिप्पणी करना उचित रहेगा.
‘नीतीश कुमार को BJP-NDA निपटाना चाहती है’
वहीं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के इस बयान पर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारतीय जनता पार्टी और एनडीए निपटाना चाहती है. ये लोग सीएम नीतीश को मुख्यमंत्री की कुर्सी से भी बेदखल करेंगे. बीजेपी के नेता कभी नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की तो कभी उप प्रधानमंत्री बनाने की बात करते हैं. इन नेताओं के बयानों से साफ पता चलता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरीके से गड़बड़ा गए हैं और उनकी सेहत पर बीजेपी और NDA के लोग मजाक बना रहे हैं.
‘नीतीश को झेलने को कोई तैयार नहीं’
RJD नेता ने कहा कि अब एनडीए में नीतीश कुमार को कोई झेलने के लिए तैयार नहीं है. अश्विनी चौबे की मांग पर बिहार में राजनीति तेज होती जा रही है. विपक्ष के लोग नीतीश कुमार को एनडीए में असहाय बता रहे हैं. बीजेपी के द्वारा की जा रही मांगों को आरजेडी ने नीतीश कुमार का उपहास बताया है. बता दें कि अश्विनी चौबे ने कुछ समय पहले नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को सीएम मैटेरियल भी बताया था.
यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव के CM फेस को अखिलेश सिंह का फुल सपोर्ट, दो धड़ों में बंटी कांग्रेस, प्रभारी पर निशाना!
टॉप हेडलाइंस

