Buxar Road Accident: महाकुंभ से छपरा लौट रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार, कार और बोलेरो में भिड़त, एक की मौत
Buxar Road Accident News: बक्सर में सड़क हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं उसमें सवार चार लोग घायल हो गए. उन्हें बक्सर सदर अस्पताल भेजा गया है. जहां उनका इलाज जारी है.

Bihar News: बिहार के बक्सर में मंगलवार तड़के करीब 3 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. प्रयागराज महाकुंभ से वापस छपरा लौट रहे श्रद्धालुओं की ऑल्टो कार एक तेज रफ्तार बोलेरो से टकरा गई. ऑल्टो कार और बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
आमने-सामने की टक्कर कार के उड़े परखच्चे
घटना बक्सर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा गोला के पास हुई. जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु अपने घर छपरा लौट रहे थे, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो ने ऑल्टो कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसा होते ही घायलों ने तत्काल 112 को कॉल किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. प्राथमिक इलाज कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेजा गया.
ऑल्टो कार चालक की मौके पर ही मौत
जबकि ऑल्टो कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी. मृतक की पहचान धीरेंद्र सिंह के रूप में हुई, जिनकी उम्र लगभग 54 वर्ष थी. ऑल्टो कार में कुल पांच लोग सवार थे. इसमें से चार लोग घायल हो गए. उसमें मृतक की पत्नी नीतू देवी और अन्य घायलों के पहचान अशोक सिंह, रविंद्र पांडे और उनकी पत्नी उषा देवी के रूप में हुई है.
हादसे के बाद बोलेरो चालक और उसमें सवार लोग मौके से फरार हो गए. पुलिस द्वारा बोलेरो के रजिस्ट्रेशन के आधार पर उसके ड्राइवर का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस और लोग कयास लगा रहे है कि कार चालक को नींद की झपकी आ गई थी, जिसकी वजह से यह गंभीर हादसा हुआ.
जांच में जुटी पुलिस
मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि बोलेरो को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और सड़क से गाड़ियों को हटा लिया गया है, ताकि यातायात में कोई और रुकावट न हो. अरविंद कुमार ने बताया कि कार चालक की मौत हुई है. उसमें सवार चार अन्य लोग घायल हुए हैं. बोलेरो में एयरबैग खुल पाया गया है. जिसमें सवार सभी लोग फरार बताए जा रहे हैं. हालांकि सूचना मिल रही है कि वे लोग भी घायल हुए है. जो कही ओर इलाज करा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Bihar: सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले के बीच आई गाड़ी, मचा हड़कंप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















