Bihar Crime: पटना में अपराधियों का तांडव जारी, CM नीतीश के सुशासन में एक और कारोबारी की हत्या, बदमाशों ने गोलियों से भूना
Businessman Shot Dead: बिहार में ये चुनावी वर्ष है. एक के बाद एक बड़ी अपराधिक घटनाएं हो रही हैं, जिससे कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं.

बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. लॉ एंड ऑर्डर सवालों के घेरे में है. कारोबारियों को निशाना बनाया जा रहा है. शुक्रवार को पटना में एक और कारोबारी की हत्या हो गई. देर रात पटना के रामकृष्ण नगर थाना इलाके में ये घटना हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
तृष्णा मार्ट के मालिक थे विक्रम झा
जानकारी के मुताबिक विक्रम झा नाम के एक दुकानदार को गोली मारी गई है, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वे दरभंगा के रहने वाले थे. विक्रम झा तृष्णा मार्ट के मालिक थे. बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए हैं.
घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. परिचय कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी), पटना मौके पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि आस पास के लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति बाइक पर आया था. उसने गोली मारी और फरार हो गया. एक व्यक्ति को भागते देखा गया है. वैसे और भी लोग इसमें शामिल हो सकते हैं. विक्रम झा को इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई.
परिचय कुमार ने कहा कि दुकान को देखकर लग रहा है कि लूटपाट की कोई घटना नहीं हुई है. घटना का कारण क्या है, यह पता लगाने में हम लोग जुटे हुए हैं. अपराधी को पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है. घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद नहीं हुआ है. FSL की टीम बुलाई गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, लोकल थाने से पता चला है कि पूर्व में इनके जरिए कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी.
अपराधियों के निशाने पर कारोबारी
बता दें कि बिहार में ये चुनावी वर्ष है. एक के बाद एक बड़ी अपराधिक घटनाएं हो रही हैं. कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. अपराधियों के निशाने पर कारोबारी हैं. बड़े व्यवसाय गोपाल खेमका की अपराधियों ने घर के गेट पर ही गोली मार कर हत्या की थी. इसके बाद बालू कारोबारी रमाकांत यादव को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला. इसी बीच अब कारोबारी विक्रम झा को अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया है. अपराधी पूरी तरह से बेखौफ नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























