Bihar Assembly: डिप्टी CM तेजस्वी के इस्तीफे की मांग को लेकर सदन में बीजेपी ने किया बवाल, सत्र के दौरान चलीं कुर्सियां
Tejashwi Yadav Resignation: मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. सदन में बीजेपी विधायक डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग कर रहे थे.

पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में मानसून सत्र चल रहा है. तेजस्वी यादव पर चार्जशीट मामले को लेकर बीजेपी नेताओं (BJP) ने मंगलवार को सत्र के दौरान जमकर हंगामा किया. सुबह में ही बिहार विधानसभा में सदन में हंगामा हुआ. बीजेपी विधायक डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. विधानसभा के अंदर टेबल और कुर्सी को बीजेपी विधायकों ने पटक दिया था. भारी हंगामे के कारण विधानसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी.
बीजेपी नेताओं के हंगामे पर स्पीकर ने दी थी चेतावनी
सदन की कार्यवाही दो बजे से शुरू हुई, लेकिन बीजेपी विधायक लगातार हंगामा करते रहे. तेजस्वी के इस्तीफे की मांग करते रहे. स्पीकर अवध बिहारी चौधरी चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि नियम कानून का उल्लंघन हुआ तो कार्रवाई करेंगे. वहीं, बीजेपी के तमाम विधायकों ने आरोप लगाया कि स्पीकर हमारी नहीं सुन रहे हैं. बीजेपी विधायकों ने वेल में आकर हंगामा किया. रिपोर्टर टेबल खूब थपथपाया. इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ. बता दें कि लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें तेजस्वी का नाम आरोपी के तौर पर शामिल है.
सीएम चार्जशीटेड डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को बचा रहे हैं- विजय सिन्हा
वहीं, इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि महागठबंधन सरकार तानाशाही, हिटलरशाही और भ्रष्टाचारी है. यह हम लोग सदन में बोल रहे थे तो स्पीकर अवध बिहारी चौधरी कह रहे हैं कि असंसदीय भाषा का प्रयोग हो रहा है. स्पीकर पक्षपात कर रहे हैं. नीतीश कुमार चार्जशीटेड डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को बचा रहे हैं. इस्तीफा नहीं हुआ तो सदन नहीं चलने देंगे. हम लोग इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन हो रहा है. शिक्षक अभ्यर्थियों पर गर्दनीबाग में पुलिस जुर्म कर रही है. बता दें कि भारी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित हो गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























