Opposition Unity: BJP सांसद ने विपक्षी दल की बैठक को बताया 'विधवा विलाप', कहा- 'नीतीश कुमार को सताने लगी चिंता'
Bihar Politics: सांसद सुशील कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार घबराए हुए हैं. नीतीश कुमार को तो खुद जेडीयू का राष्ट्रीय अध्य्क्ष कौन है इसकी जानकारी नहीं है.

गया: औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र अंतर्गत गया जिले के आठ प्रखंडों में स्थानीय सांसद सुशील सिंह ने दौरा किया. इसके बाद गया सर्किट हाउस में गुरुवार (15 जून) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर औरंगाबाद के सांसद सुशील सिंह (MP Sushil Singh) ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर निशाना साधा. सुशील सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को चिंता अभी से ही सताने लगी है, अगर जीतने का विश्वास होता तो यह नहीं कहते कि लोकसभा चुनाव अभी होने वाला है. घबराए हुए हैं तभी तो कह रहे हैं कि इसी साल समय से पहले लोकसभा चुनाव होगा.
जदयू का राष्ट्रीय अध्य्क्ष कौन है इसकी जानकारी नही है
महागठबंधन के लोगो में बेचैनी है. नीतीश कुमार को तो खुद जेडीयू का राष्ट्रीय अध्य्क्ष कौन है इसकी जानकारी नहीं है. आसपास के लोगों से पूछते दिख रहे थे. गया जिले में औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आठ प्रखंड आते हैं. विकास कार्यों और समस्या को लेकर डीएम के साथ रखा गया है. सांसद ने विपक्षियों की बैठक पर कहा कि 23 जून को अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस है उस दिन विधवा विलाप करेगी. उस बैठक में वही लोग आएंगे जो धारा 370 का विरोध, पाकिस्तान का समर्थन करने वाले हैं. मोदी सरकार ने भारत को अखंड भारत बनाया है. इसका विरोध करने वाले लोग मोदी विरोध के नाम पर एकत्रित होने वाले हैं.
जिले के अधिकारियों को बना दिया है जदयू का कार्यकर्ता
नीतीश कुमार जिले के अधिकारी को ऐसे निर्देशित कर रहे थे जैसे यह बिहार सरकार के अधिकारी न होकर जेडीयू के कार्यकर्ता हैं. अधिकारियों को विकास कार्यों को तेजी से करना यह कहना तो सही है, लेकिन अधिकारियों को यह कहा जाता है चुनाव होने वाला है कार्यों का प्रचार कीजिए. जनता के बीच में जाकर बताइए कि यह कार्य बिहार सरकार कर रही है. नीतीश कुमार को शर्म आनी चाहिए. वे ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि उनका टावर छोड़ दिया है. वह अभी कुछ भी कह सकते हैं.
यह भी पढ़ें- लगातार 3 बार विधायक बनने वाले रत्नेश सदा पहली बार बने मंत्री, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















