'अजीब दास्तां है ये', तेजप्रताप मामले पर यूपी के बीजेपी नेता ने ली चुटकी, कहा- इनका परिवार...
Mukhtar Abbas Naqvi: बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "यह इनके परिवार की पार्टी है, इनका परिवार और पार्टी एक ही है. पार्टी में समय-समय पर इस तरह की चीज़ें दिखती रहती हैं.

Tej Pratap Girlfriend Case: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव इन दिनों अपने नए कारनामे से सुर्खियों में बने हुए हैं, लेकिन पार्टी और परिवार दोनों चौतरफा राजनीतिक हमले झेल रहा है. मामला तूल पकड़ चुका है और अब तीसरी लड़की का नाम भी सामने आ गया है. इस बीच जेडीयू ने तेजस्वी यादव से मांग कर दी है कि उन्हें पद से हटाए जाने के लिए पत्र लिखें. वहीं यूपी के बीजेपी प्रवक्ता और पूर्व मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस पूरे मामले पर चुटकी ली है.
तेजप्रताप को पार्टी से निकाले जाने पर बीजेपी नेता क्या कहा?
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के जरिए तेजप्रताप यादव को पार्टी से निकाले जाने पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "यह इनके परिवार की पार्टी है, इनका परिवार और पार्टी एक ही है. पार्टी में समय-समय पर इस तरह की चीज़ें दिखती रहती हैं. इस पर हम क्या कहें. पूरा देश कह रहा है कि अजीब दास्तां है ये... कहां शुरु कहां खत्म...यह मंज़िलें हैं कौन सी न वो समझ सकें न हम..."
दिल्ली: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाले जाने पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "यह इनके परिवार की पार्टी है, इनका परिवार और पार्टी एक ही है। पार्टी में समय समय पर इस तरह की चीज़ें दिखती रहती हैं। इस पर हम क्या कहें। पूरा देश कह… pic.twitter.com/bSqpvmPJt0
— IANS Hindi (@IANSKhabar) May 26, 2025
तेजप्रताप प्रकरण पर बिहार की राजनीति गर्म
बता दें कि सोशल मीडिया पर तेजप्रताप यादव और अनुष्का यादव की तस्वीरें वायरल होने के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई और लालू ने अपने बेटे को छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया. अब सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या तेज प्रताप यादव को विधायक दर्जा भी खोना पड़ेगा. इन तमाम राजनीतिक उठापटक के बीच दिल्ली से यूपी और बिहार तक सबकी नजर लालू परिवार पर ही टिकी है? आखिर इन सब के पीछे परिवार की भी मिलीभगत है या तेजप्रताप परिवार से बगैर बताए ये सब कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव को पहले पार्टी से किया दूर अब क्या विधायकी भी छीनेंगे लालू? जानिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















