PM मोदी की मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का विरोध, पटना में BJP के हस्ताक्षर अभियान में जुटे नेता
Bihar Politics: मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि इंडिया गठबंधन गांधी मैदान में रैली करने वाला था, लेकिन भीड़ नहीं जुटी. इसलिए मजबूरी में मार्च निकाला जा रहा. यह इज्जत बचाओ मार्च है.

पटना में एसआईआर के विरोध में एक तरफ इंडिया गठबंधन का मार्च है, तो दूसरी तरफ उसी रूट पर कोतवाली थाने के सामने मौर्य कंप्लेक्स परिसर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के सामने बीजेपी का धरना प्रदर्शन चल रहा है. पार्टी की ओर से हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है.
पटना में अभद्र टिप्पणी के विरोध में कार्यक्रम
पीएम मोदी एवं उनकी मां के खिलाफ में की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में यह कार्यक्रम हो रहा है. बीजेपी कोटे के मंत्री नितिन नवीन, विधायक संजीव चौरसिया समेत भारी संख्या में महिला नेत्री हैं. हाथों में पोस्टर है, जिसमें लिखा है- "मैं भी मां हूं"
मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि इंडिया गठबंधन गांधी मैदान में रैली करने वाला था, लेकिन भीड़ नहीं जुटी. इसलिए मजबूरी में मार्च निकाला जा रहा. यह इज्जत बचाओ मार्च है. जिस तरह से अभद्र टिप्पणी की गई है. जनता बिहार के चुनाव में सजा देगी. इस मार्च से कोई फायदा नहीं होगा.
वहीं विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि राहुल तेजस्वी के इशारे पर PM मोदी उनकी मां के खिलाफ में आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया गया. इन दोनों को माफी मांगनी चाहिए. चुनाव में सफाया तय है. मार्च मजाक बनकर रह गया है.
गांधी मैदान में बीजेपी नेताओं ने दिया था मौन धरना
इससे पहले पटना के गांधी मैदान में बीजेपी नेता मौन धरना पर बैठे थे. बीजेपी ने राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर किया था. बीजेपी नेताओं का कहना है कि मां का अपमान बिहार नहीं सहेगा. मां का अपमान हर भारतीय का अपमान है.
वहीं भाजपा नेत्रियां हाथों में 'मां तेरे सम्मान में बिहार की बेटियां मैदान में' की तख्ती लिए बैठी थीं. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सदाकत आश्रम कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पर हमला बोल दिया था. तब दोनों दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















