BJP Foundation Day: बिहार में बीजेपी अपना सीएम अब तक नहीं बना पाई? सवाल पर पार्टी नेताओं के जवाब जानिए
इस सवाल पर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कहा कि बीजेपी देशहित और सबका साथ सबका विश्वास रखती है बीजेपी. मैं कहूंगा आरजेडी और इंडी गठबंधन भी आ जाए.

Patna News: बीजेपी के 45 साल पूरे होने पर पार्टी के बिहार प्रदेश मुख्यालय में झंडोत्तोलन किया गया. बिहार के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने ध्वजारोहण किया और कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. बिहार के लिए ये चुनावी साल है. बीजेपी पहले ही नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है. बिहार हिंदी बेल्ट का एकमात्र राज्य है, जहां बीजेपी अपना सीएम अब तक नहीं बना पाई है, इस सवाल पर बिहार के बीजेपी नेताओं से एबीपी ने बातचीत की.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने क्या कहा?
इस सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. हम सामूहिक नेतृत्व में विश्वास रखते हैं. कार्यकर्ताओं की इच्छा पर बीजेपी काम करती है. नीतीश जी के नेतृत्व में सरकार की उपलब्धियों को रखते हैं. कानून का राज स्थापित करने, सड़क शिक्षा और स्वास्थ्य बेहतर करने के लिए काम लिया.
वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि 1990 से हम गठबंधन में हैं. पहले आरजेडी को सीएम बनाया लेकिन वो बदल गए. नीतीश कुमार सुशासन के प्रतीक हैं. बिहार की भलाई के लिए बीजेपी नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करती है.
इस सवाल पर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कहा कि बीजेपी देशहित और सबका साथ सबका विश्वास रखती है बीजेपी. मैं कहूंगा आरजेडी और इंडी गठबंधन भी आ जाए. जब विचारधारा के साथ साथी बनते हैं तो कोई अकेले सरकार नहीं बनाता है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम हुआ है और हम बुलेट ट्रेन की बात करने लगे हैं. हम जात पात की राजनीति में विश्वास नहीं रखते हैं.
नीतीश कुमार भी तो अपने ही हैं- शाहनवाज हुसैन
बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हम अपने बूते पर चुनाव लड़ते हैं और सहयोगियों की मदद भी करते हैं. नीतीश कुमार भी तो अपने ही हैं, हमारे ही हैं. हमारे रहेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















