बांका में तेज रफ्तार का कहर, बाइक सवार युवक की मौत, आशा कार्यकर्ता समेत तीन लोग जख्मी
Youth Died: सूचना के बाद मौके पर रजौन थाना की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में लेते हुए तीनों जख्मी को रजौन सीएचसी पहुंचाया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया

Banka Road Accident: बांका जिले के रजौन थाना अंतर्गत स्थानीय दीपनारायण सिंह महाविद्यालय के समीप शुक्रवार की देर शाम करीब 8 बजे सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों के जख्मी होने की खबर है. बताया जा रहा है पहले एक बाइक में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. उसके बाद पीछे से आ रही एक बाइक ने आगे चल रही दुर्घटनाग्रस्त बाइक में पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद वो बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और बाइक सवार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
बाइक सवार को कुचल कर चालक फरार
जानकारी के अनुसार नवादा बाजार निवासी रामू मेहतर अपने भाई लक्ष्मण मेहतर के साथ बाइक पर सवार होकर भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग होकर बांका जा रहे थे, इसी क्रम में स्थानीय दीपनारायण सिंह महाविद्यालय के समीप उनके बाइक में पीछे से एक अनियंत्रित तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद बाइक पर सवार दोनों युवक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़े, जहां रामू मेहतर उक्त ट्रक के पहिए के नीचे आ गए. जिसे कुचलते हुए ट्रक चालक भाग निकला.
वहीं पहले से दुर्घटनाग्रस्त बाइक में पीछे से आ रही एक अन्य बाइक टकरा कर दुर्घटना का शिकार हो गई. इस पर सवार दिनकर कुमार नामक व्यक्ति और हेमलता कुमारी नामक एक आशा कार्यकर्ता जख्मी हो गए. मृतक की पहचान प्रखंड के नवादा बाजार निवासी तेतर मेहतर के पुत्र रामू मेहतर (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि जख्मी की पहचान मृतक के भाई लक्ष्मण मेहतर के अलावे एक अन्य बाइक पर सवार दिनकर कुमार एवं आशा कार्यकर्ता हेमलता कुमारी के रूप में हुई है.
सभी घायल भागलपुर मायागंज रेफर
इधर सड़क दुर्घटना की सूचना के बाद मौके पर रजौन थाना की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में लेते हुए तीनों जख्मी को रजौन सीएचसी पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. ब्रजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. इधर घटना की सूचना के बाद मृतक रामू मेहतर के परिजनों में कोहराम मच गया है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: बिहार में असाध्य रोग से ग्रसित 35 शिक्षकों का हुआ तबादला, यात्रा भत्ता पर क्या है विभाग का फैसला?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















