Bihar Weather Updates: पटना समेत कई जिलों में पारा गिरा, गया रहा सबसे ठंडा, जानिए क्या कहता है मौसम विभाग
Weather Updates 16 December 2022: मौसम विज्ञानी की मानें तो पछुआ हवा के प्रवाह में वृद्धि के कारण आने वाले दो से तीन दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है.

पटना: पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो रही है और इसका असर अब प्रदेश में भी दिख रहा है. गुरुवार को प्रदेश में राजधानी पटना समेत कई जिलों में पारा गिरा है. इसकी वजह से कनकनी भी बढ़ने लगी है. गुरुवार को 15 से अधिक जिलों में न्यूनतम पारा गिरा है. प्रदेश का गया जिला सबसे ठंडा रहा. यहां 7.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम पारा दर्ज किया गया. पटना की बात करें तो न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
क्या कहता है मौसम विभाग?
मौसम विज्ञानी की मानें तो प्रदेश में पछुआ हवा के प्रवाह में वृद्धि के कारण आने वाले दो से तीन दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट की संभावना है. यानी और कनकनी बढ़ेगी. प्रदेश के उत्तरी भागों के जिलों के न्यूनतम तापमान 10-12 डिग्री सेल्सियस और राजधानी समेत प्रदेश के दक्षिणी भागों का न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. अभी पछुआ की गति 10 से 12 किमी प्रति घंटा है.
कैसा रहेगा मौसम?
प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तापमान में गिरावट आ रही है. इसके चलते ठंड भी बढ़ रही है. प्रदेश में अगले तीन दिनों के दौरान तापमान में गिरावट जारी रहेगी. पांच दिनों तक मौसम शुष्क बने होने के साथ तापमान में क्रमिक गिरावट होगी. उत्तरी भागों में सुबह के समय कोहरे और बढ़ेगा.
इन जिलों के तापमान में आई गिरावट
गुरुवार की बात करें तो प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट आई है. इनमें सीवान, मुजफ्फरपुर, रोहतास, वाल्मीकि नगर, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, बेगूसराय, शेखपुरा, औरंगाबाद, गया, सुपौल, भागलपुर, बांका, खगड़िया, फारबिसगंज आदि जिले शामिल हैं. अंत में अगर प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात करें तो यह अभी 24 से 26 डिग्री के बीच रहेगा.
यह भी पढ़ें- JDU RJD Merger: तमाम अटकलों के बीच आया नीतीश कुमार का जवाब, JDU-RJD के विलय पर खुद बताया सब कुछ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















