Bihar Weather Update: दो से तीन दिन में बदलने वाला है प्रदेश का मौसम, उत्तर बिहार के 19 जिलों के लिए ये चेतावनी
Bihar Weather News Today: बिजली चमकने या वज्रपात को लेकर कोई चेतावनी नहीं है. बिहार के पश्चिम इलाके में 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वा हवा चल सकती है.

Weather in Bihar Today 16 August 2022: बिहार में इस बार मानसून कमजोर हो गया है. कई जिलों में पूर्वानुमान के बावजूद अच्छी वर्षा नहीं हो सकी. हालांकि पटना मौसम विभाग (Patna Meteorological Department) की ओर से जानकारी दी गई है कि 18 से 19 अगस्त तक प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. दो से तीन बाद बिहार के सभी जिलों में वर्षा तो कई शहरों में भारी वर्षा की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से आज उत्तर बिहार के 19 जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा की चेतावनी दी गई है.
19 जिलों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा और किशनगंज जिले शामिल हैं. हालांकि इन जिलों में एक मिलीमीटर से लेकर 2.4 मिलीमीटर तक ही वर्षा होगी. आज वज्रपात, बिजली चमकने या भारी बारिश को लेकर चेतावनी नहीं दी गई है. बिहार के पश्चिम इलाके में 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वा हवा चल सकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























