Bihar Train Accident: मुजफ्फरपुर जंक्शन के पास मालगाड़ी हुई डिरेल, कई ट्रेनें प्रभावित, मेन लाइन डिस्टर्ब
Train Derailed: मुजफ्फरपुर में ट्रेन जंक्शन की यार्ड में आ रही थी और तभी इस दौरान मालगाड़ी के एक डिब्बे पटरी से उतर गए. इसमें उक्त डिब्बे के दो पहिए हैं.

Muzaffarpur Goods Train Derailed: मुजफ्फरपुर जंक्शन के पास सोमवार को ट्रेन हादसा हुआ है. कपरपुरा से ट्रैक के लिए गिट्टी को गिरा करके आ रही मालगाड़ी बेपटरी हो गई है. घटना के बाद मौके पर रेलवे के कई आला अधिकारी पहुंचे हैं. वहीं इस घटना के बाद कई ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है.
अचानक डिरेल हो गई मालगाड़ी
सोनपुर से एआरटी को बुलाया जा रहा है और इसको ठीक करने के बाद परिचालन को शुरू कर दिया जाएगा. दरअसल मुजफ्फरपुर जंक्शन के मेन लाइन के पास में एक मालगाड़ी अचानक डिरेल हो गई है. बताया गया है कि ट्रेन जंक्शन की यार्ड में आ रही थी और तभी इस दौरान मालगाड़ी के एक डिब्बे पटरी से उतर गए जिसमें उक्त डिब्बे के दो पहिए है.
रेलवे विभाग को जानकारी मिलने के बाद अब रेल महकमे में अफरा-तफरी मच गई है. वहीं घटनास्थल पर सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद स्टेशन मास्टर स्टेशन अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी पहुंच गए हैं. पूरे मामले को लेकर सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने बताया की शाम को ब्लॉक में रैक को खाली कर लौट रही मालगाड़ी का हादसा हुआ है.
विवेक भूषण सूद ने कहा कि दो पहिया जंक्शन के थोड़ा पहले उतर गया है, जिसके कारण मेन लाइन डिस्टर्ब हुई है. इसको जल्द ठिक करा लिया जायेगा. जानकारी के बाद रेल के अधिकारी इसकी मरम्मती में जुट गए हैं. मेन लाइन प्रभावित हुआ है कुछ ट्रेन को रोक दिया गया है जल्द ही सोनपुर से एटीआर की टीम मौके पर पहुंच कर ठीक करने का काम को शुरू कर देगी.
क्या बोले डीआरएम विवेक भूषण?
विवेक भूषण कहा कि ट्रेनों को रोका गया है. अभी रूट डाइवर्ट करने की जरूरत नहीं है, अगले एक से डेढ़ घंटे में इसको दुरुस्त कर लिया जाएगा. एक कोच के दो पहिए हट गए हैं, जिसके कारण से रेल लाइन प्रभावित हुआ है जल्द ठीक कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: डिजिटाइड मोड से चुनाव की तैयारी में जुटी RJD, जनता से जुड़ने के लिए 'तेजस्वी डिजिटल फोर्स पोर्टल' का शुभारंभ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















