बिहार: लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्वेता मिश्रा के कई ठिकानों पर रेड, UP भी पहुंची टीम
Bihar Raid: लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्वेता मिश्रा कटिहार के मनिहारी में पदस्थापित हैं. कटिहार के अलावा पटना और यूपी के प्रयागराज में भी टीम ने धावा बोला है.

Bihar Raid: बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों पर नीतीश सरकार (Nitish Government) की नजर है. इसी क्रम में गुरुवार (05 जून, 2025) को आय से अधिक संपत्ति के मामले में कटिहार (Katihar) की लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्वेता मिश्रा के कई ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने छापा मारा. कटिहार के मनिहारी में श्वेता मिश्रा पदस्थापित हैं. कटिहार के अलावा पटना और यूपी के प्रयागराज में भी टीम ने धावा बोला है.
फिलहाल छापेमारी के दौरान क्या कुछ मिला है इसके बारे में आधिकारिक रूप से अभी जानकारी नहीं दी गई है. छापेमारी हो जाने के बाद प्रेस रिलीज जारी कर क्या कुछ मिला है इसकी जानकारी दी जाएगी. सुबह-सुबह टीम श्वेता मिश्रा के ठिकानों पर पहुंची और जांच में जुट गई. कटिहार के फुटानी चौक स्थित आवास पर तो टीम पहुंची ही, साथ ही माना जा रहा है कि मनिहारी स्थित कार्यालय में भी छापा मारा जा सकता है.
कई तरह के आरोपों की चर्चा
रिपोर्ट के अनुसार, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्वेता मिश्रा पर रिश्वत मांगने और गलत तरीके से काम करने का आरोप भी लग चुका है. उन पर आरोप लगा था कि दाखिल-खारिज के आवेदन को पास करने के लिए उन्होंने रिश्वत मांगा था. इसके अलावा, उन्होंने बिना बताए अपील के मामलों की सुनवाई की और रद्द भी कर दिया था. इतना ही नहीं, यह भी आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर गलत जगह पर कागजात भेजे. उन्होंने कई न्यायालय के अभिलेख आदेश की छाया प्रति अंचल अधिकारी आरा सदर की जगह अंचल अधिकारी उदवंत नगर को भेज दी.
अभी आय से अधिक संपत्ति का सामने आया है मामला
इस छापा के पीछे आय से अधिक संपत्ति का मामला बताया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, आय से करीब 80 लाख से अधिक की संपत्ति होने का केस दर्ज हुआ है. उसी के बाद यह एक्शन लिया गया है. अब जांच के बाद पता चलेगा कि क्या कुछ निकलकर सामने आता है.
यह भी पढ़ें- Bakrid 2025: बकरीद को लेकर पटना जिला प्रशासन अलर्ट, आज शाम से गांधी मैदान में प्रवेश बंद, हेल्पलाइन नंबर जारी
Source: IOCL





















