बिहार के सुपौल में युवक की सरेआम हत्या, मोबाइल छीनकर फेंका और सीने में मार दी गोली
Bihar Crime News: सुपौल के जदिया थाना क्षेत्र में बदमाशों ने रानीगंज-जदिया मार्ग पर सुबोध पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी. सुबोध अररिया से घर लौट रहा था जब रघुनाथपुर मोड़ के पास उस पर हमला हुआ.

बिहार के सुपौल जिले में जदिया थाना क्षेत्र के रानीगंज–जदिया मार्ग (NH-327E) पर बघेली स्थित रघुनाथपुर मोड़ के पास गुरुवार (14 अगस्त) की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान कोरियापट्टी पश्चिम वार्ड-11 निवासी स्वर्गीय भागवत पासवान के 30 वर्षीय पुत्र सुबोध पासवान के रूप में हुई है.
परिजनों के अनुसार, सुबोध पासवान अररिया से काम कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था. तभी रघुनाथपुर मोड़ के पास अपराधियों ने उसे घेर लिया. खतरा भांपते हुए सुबोध ने मोबाइल से घर पर सूचना दी, लेकिन बातचीत के दौरान अपराधियों ने उसका फोन छीनकर फेंक दिया और सीने में गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल सुबोध सड़क पर गिर पड़ा.
अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की मौत
सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और उसे अनुमंडलीय अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक डॉ. बी.एन. पासवान ने उसे मृत घोषित कर दिया.
रात 9.30 बजे हुई वारदात
घटना की जानकारी पर एसडीपीओ विभाष कुमार, जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार, त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान समेत पुलिस बल अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. मौके पर सुपौल एसपी शरथ आरएस भी पहुंचे और कहा कि रात करीब 9.30 सूचना मिली कि जदिया थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली लगी है.
पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो गई. घटना के कारणों की जांच जारी है और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
आरोपियों की अब तक नहीं हुई पहचान
फिलहाल, हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है. पुलिस सभी बिंदुओं- लूट की संभावना, व्यक्तिगत रंजिश या अन्य कारणों की बारीकी से जांच कर रही है. अपराधियों की संख्या और पहचान अब तक तय नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















