Bihar Politics: हरियाणा चुनाव के नतीजे से बिहार NDA में उत्साह, बीजेपी-जेडीयू ने कांग्रेस के लिए कह दी बड़ी बात
Bihar NDA: अशोक चौधरी ने कहा कि हरियाणा के नतीजे कांग्रेस के लिए भी एक बड़ी सीख है. कांग्रेस को प्रोग्रेसिव पॉलिटिक्स की ओर बढ़ना चाहिए. वहीं दिलीप जायसवाल इंडी गठबंधन पर जमकर बरसे.
Victory Of BJP In Haryana: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिल रही जीत से एनडीए गठबंधन में जश्न का माहौल है. बिहार में भी एनडीए के नेता काफी उत्साहित है. जीत को लेकर जेडीयू नेता और मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हरियाणा में जिस तरह से नतीजे आ रहे हैं, बीजेपी के लिए ये बड़ी जीत है. पीएम मोदी और अमित शाह बीजेपी की कोर टीम की मेहनत रंग लाई. वहां एंटी इनकम्बेंसी फैक्टर की चर्चा हो रही थी. लेकिन अच्छी रणनीति बनाकर बीजेपी चुनाव लड़ी. टिकट का बंटवारा बेहतरीन तरीके से हुआ.
अशोक चौधरी ने कांग्रेस को दी नसीहत
अशोक चौधरी ने कहा कि हरियाणा के नतीजे कांग्रेस के लिए भी एक बड़ी सीख है. कांग्रेस को प्रोग्रेसिव पॉलिटिक्स की ओर बढ़ना चाहिए. तीसरी बार अशोक चौधरी ने बीजेपी को बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा में सरकार बनाना बहुत बड़ी बात है. कश्मीर में बीजेपी के लिए बहुत उम्मीद नहीं थी. जम्मू में प्रदर्शन अच्छा है चुनावी नतीजों से एनडीए और मजबूत होगी. इसका लाभ महाराष्ट्र झारखंड में भी मिलेगा.
वहीं बिहार बीजेपी अध्यक्ष और मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि हरियाणा जम्मू कश्मीर में इंडी गठबंधन देश विरोधी ताकतों के साथ हाथ मिलाकर सत्ता में आना चाहती थी. बीजेपी के खिलाफ माहौल बना रही थी, लेकिन हरियाणा की जनता ने जवाब दे दिया. जम्मू में हमारा प्रदर्शन अच्छा है. हरियाणा की जनता समझ गई थी कि बीजेपी की सरकार नहीं आएगी तो माहौल खराब हो जाएगा. इसलिए बीजेपी को जीता दी, इंडी गठबंधन को नकार दिया. नायाब सिंह सैनी ने जनता का विश्वास जीता और जनता ने आशीर्वाद दिया.
'कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन ने मुसलमानों को डराया'
दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज लोकसभा चुनाव हो जाए तो जो टारगेट था वह हम लोग पार कर जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन ने मुसलमानों को डराया कि बीजेपी मुस्लिम विरोधी है, जबकि मोदी सरकार सबका साथ सबका विश्वास के रास्ते पर चलकर काम कर रही है. हरियाणा के नतीजों से बिहार की जनता भी समझ रही है कि जिस तरह का डरावना माहौल, जंगलराज आरजेडी के शासनकाल में था, उसको बिहार में कभी नहीं आने देना है.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के रुझानों पर जीतन राम मांझी ने दिया बड़ा बयान, EVM को लेकर क्या कहा?