बिहार: हत्या के चंद घंटों बाद एसपी ने लिया एक्शन, थानाध्यक्ष और पेट्रोलिंग इंचार्ज को किया निलंबित
पेट्रोल पंप मालिक राहुल कुमार सोमवार को जब कोचस स्थित एसबीआई की शाखा में पैसे जमा करने जा रहे थे, तभी अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उनसे पैसे छीनने की कोशिश की. इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

रोहतास: बिहार के रोहतास के कोचस थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े लूट की कोशिश के दौरान अपराधियों द्वारा पेट्रोल पंप मालिक राहुल कुमार की हत्या मामले में एसपी ने बड़ा एक्शन लिया है. हत्या के चंद घंटों बाद ही रोहतास एसपी ने कार्रवाई करते हुए कोचस थाना अध्यक्ष राकेश कुमार और पेट्रोलिंग इंचार्ज बालमुकुंद पासवान को निलंबित कर दिया है.
बता दें कि पेट्रोल पंप मालिक राहुल कुमार सोमवार को जब कोचस स्थित एसबीआई की शाखा में पैसे जमा करने जा रहे थे, तभी अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उनसे पैसे छीनने की कोशिश की. इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
वहीं, पैसे छीनकर भाग रहे अपराधी को जब पास के ही मैकेनिक दीपक कुमार ने रोकने की कोशिश की, तो अपराधियों ने उसके भी पैर में गोली मार दी. हालांकि, अपराधी इस घटना में लूट की रकम लेकर नहीं भाग सके. इधर, घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते हजारों लोग इकट्ठा हो गए. ऐसे में मौके की नजाकत को देखते हुए एसपी सत्यवीर सिंह खुद कोचस पहुंचे और मोर्चा संभाला.
इस दौरान लोगों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और हल्का-फुल्का पथराव भी किया. हालांकि, बाद में एसपी सत्यवीर सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. बता दें कि मृतक अपने पिता का एकलौता संतान था और उनके भी दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. पूरे मामले में फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.
Source: IOCL





















