Bihar Protest: 'छात्रों के आंदोलन का राजनीतिकरण', बिना नाम लिए तेजस्वी यादव का प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला
Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने तो कहा ही था और कह रहा हूं मेरा नैतिक समर्थन है. उन्होंने कहा कि मुझको पता है कि इस आंदोलन का पूरी तरह से राजनीतिकरण कर दिया गया है.

Tejashwi Yadav News: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रशांत किशोर पर बिना नाम लिए बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि छात्रों के आंदोलन का राजनीतिकरण किया गया है. वहीं प्रशांत किशोर के वैनिटी वैन पर कहा कि उसमें एक्टर बैठते हैं. हमको पता है कि डायरेक्ट, प्रोड्यूसर कौन है? आज शनिवार को तेजस्वी यादव अपने कार्यकर्ता संवाद यात्रा को लेकर मोतिहारी के लिए रवाना हो गए.
कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर निकले तेजस्वी
मोतिहारी रवाना होने से पहले उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मेरा कार्यक्रम है और हम कार्यकर्ताओं से संवाद करते हैं. संवाद को लेकर हम मोतिहारी और कई जिलों में जाएंगे और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा को लेकर सत्याग्रह और प्रशांत किशोर के आमरण अनशन पर बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि मुझको पता है कि पूरी तरह से राजनीतिकरण इस आंदोलन का कर दिया गया है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने तो कहा ही था और कह रहा हूं मेरा नैतिक समर्थन है. तेजस्वी यादव ने वैनिटी वैन लेकर घूमने के सवाल पर कहा कि हमको पता है कि वैनिटी वैन में एक्टर एक्ट्रेस रहती हैं और डायरेक्टर प्रोड्यूसर बैठते हैं. मुझको यह पता है कि कौन डायरेक्ट है कौन प्रोड्यूसर है? यह सब को पता है.
अमित शाह के बयान पर नीतीश से पूछे सवाल
तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रशांत किशोर को यह बताना चाहिए कि अमित शाह ने यह क्यों कहा था नीतीश कुमार को कि प्रशांत किशोर को जदयू का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना दीजिए और उनको पार्टी में शामिल कर लीजिए. इस पर उनको स्पष्टीकरण देना चाहिए. यह बात मुख्यमंत्री ने बिल्कुल जनता के सामने पर कही थी. उनसे पूछा गया कि बिहार लोक सेवा आयोग के मुद्दे पर 6 तारीख को महागठबंधन के दल बिहार में फिर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर मेरा सहयोग हमेशा रहता है और आगे भी रहेगा.
ये भी पढ़ेंः पटना में प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टरों ने किया चेकअप
Source: IOCL






















