Bihar Railway: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! पटना रेल पुलिस आपके लिए चला रही ये अभियान, अपराधियों पर कसेगा शिकंजा
Rail SP Amritendu Shekhar Thakur: राजधानी के पटना जंक्शन और इसके आसपास के स्टेशन पर भी लगातार ऑपरेशन के माध्यम से अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है. जंक्शन पर ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है.

Bihar Railway Police Operation Clean campaign: 'यात्रीगण अपने सामान की रक्षा स्वंय करें', ये लाइन हर भीड़ भाड़ वाले इलाके और ज्यादातर रेलवे स्टेशन पर पढ़े और सुने जाते हैं. रेल से सफर कर रहे लोग हमेशा अपने सामान को लेकर चिंतित नजर आते हैं. रेल यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, उनके सामान की चोरी न जो जाए. इसको लेकर पटना रेल पुलिस के जरिए लगातार ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है. इस बात की जानकारी रेल एसपी अमृतेन्दु शेखर ठाकुर,रेल एसपी
अपराधियों को लगातार पकड़ा जा रहा है
इस अभियान के तहत ट्रेनों में अपराध करने वाले अपराधियों को लगातार पकड़ा जा रहा है. इस ऑपरेशन के तहत अब तक रेल पुलिस को कई सफलता मिली है. राजधानी के पटना जंक्शन और इसके आसपास के स्टेशन पर भी लगातार ऑपरेशन के माध्यम से अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है. शुक्रवार को पटना रेल एसपी अमरितेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि पटना जंक्शन पर लगातार ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है.
रेल एसपी अमरितेंदु शेखर ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन अभियान करते वक़्त आज पटना जंक्शन से पांच अपराधियों को अपराध की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है. पुलिस बल को देख वे इधर-उधर भागने का प्रयास करने लगे. संदेह के आधार पर पुलिस बल की मदद से सभी को घेर कर पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि यह लोग ट्रेनों में और जंक्शन पर चोरी की घटनाओं को लगातार अंजाम देते थे. गिरफ्तार हुए अपराधियों के पास से रेल पुलिस को कई चोरी के सामान भी मिले हैं. पकड़े गए चोरों के नाम छोटू कुमार, राजा कुमार, मो. शाहिद, धनंजय कुमार और सीताराम कुमार हैं. सभी की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है. सभी को जेल भेजा जा रहा है. इनके पास से 2 ट्रॉली बैग, 2 पिटू बैग, 2 प्लास्टिक बैग बरामद किए गए हैं, जिसमें सैनिक और सेना की वर्दी थी.
स्पेशल मेमो पैसेंजर ट्रेन में हुई थी चोरी
रेल एसपी ने बताया कि 15 दिसंबर को एक यात्री देवीदयाल शर्मा ट्रेन संख्या-03268 स्पेशल मेमो पैसेंजर ट्रेन से पटना से राजेंद्रनगर जा रहे थे. यात्रा के दौरान किसी ने उनका बैग चोरी कर लिया. जिसके बाद रेल थाने में मामला दर्ज कराया गया था. मामले की जांच शुरू की गई और गिरफ्तारी की गई. कई और मामलों की जांच की जा रही है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि रेल पुलिस अब ऐसे अपराधियों पर लगातार शिंकजा कसेगी.
ये भी पढ़ेंः Arrah Accident: आरा में छात्राओं को रौंद कर पिकअप चालक फरार, सड़क पर तड़पती रही लड़कियांं, एक की मौत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















