Bihar Polls: चुनाव आयोग की टीम ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, जानें- किस पार्टी ने दी क्या सलाह?
बैठक के बाद जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा हमने चुनाव प्रचार के तरीके पर दी सलाह. साथ ही पोस्टल बैलेट की सुविधा पर भी बातचीत की.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के तैयारियों की समीक्षा करने पहुंची चुनाव आयोग के टीम की पटना में राजनीतिक दलों के साथ बैठक खत्म हो गई है. चुनाव आयोग की टाम से जेडीयू के शीर्ष नेताओं ने सबसे पहले की मुलाकात.
चुनाव आयोग को जदयू ने दी सलाह
बैठक के बाद जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा हमने चुनाव प्रचार के तरीके पर दी सलाह. अगर चुनावी सभा की इजाजत है तो भीड़ नेता को देखने नहीं आएगी ये कैसे सुनिश्चित हो? 5 लोग ही उम्मीदवार के साथ घूमेंगे, लेकिन वहां भीड़ होगी तो क्या होगा? फिर तो आयोग प्रत्याशी पर कारवाई करेगी.
पोस्टल बैलेट को लेकर कही यह बात
उन्होंने कहा कि 80 वर्ष से ज्यादा उम्र के वोटर को पोस्टल बैलट की सुविधा देने की बात आयोग ने कही है. लेकिन दूसरी ओर 12-डी फॉर्म उनके लिए भरना अनिवार्य हागा. ऐसे में जेडीयू की सलाह है कि इसके लिये भी आयोग पहल करे क्योंकि बुजुर्ग इस संक्रमण काल में कैसे फॉर्म भरने निकलेंगे?
एलजेपी ने दी यह सलाह
एलजेपी की ओर से बैठक में पहुंचे कार्यालय प्रभारी राजेन्द्र विश्वकर्मा ने चुनाव आयोग को सलाह दी कि इस विधानसभा चुनाव में पंचायत चुनाव के तर्ज पर बूथ बनाई जाए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















