Bihar Politics: मार्च 2023 तक नीतीश कुमार छोड़ देंगे कुर्सी? BJP ने ये किस 'प्लान' को किया बेनकाब!
BJP Attack on Bihar CM Nitish Kumar: विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश कुमार पर गुरुवार को जमकर हमला बोला. कहा कि सीएम चक्रव्यूह में फंसते जा रहे हैं.

पटना: बिहार में विपक्षी दल बीजेपी को सरकार पर हमला करने के लिए इन दिनों जेट और हेलीकॉप्टर का नया मुद्दा मिल गया है. नेत प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने गुरुवार को कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे. उन्होंने अपनी सुख सुविधा के लिए आज तक एक भी हेलीकॉप्टर नहीं खरीदा, न विमान खरीदा. सुपर सीएम के दबाव में ये हेलीकॉप्टर खरीद रहे हैं. इसके साथ ही विजय सिन्हा ने यहां तक कह दिया कि मार्च तक नीतीश कुमार सीएम की कुर्सी छोड़ देंगे.
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सुपर सीएम के पिता ने नीतीश कुमार को कहा कि आपको देश भ्रमण करना है क्योंकि आपको प्रधानमंत्री बनना है. ये चक्रव्यूह में फंसते जा रहे हैं. बिहार की जनता की गाढ़ी कमाई 350 करोड़ जेट विमान और हेलीकॉप्टर में लगा रहे हैं. पहले से दो-दो है. उसकी मरम्मत या लीज पर लेकर यह काम चलाते. बहुत सारे राज्य हैं वो ऐसा कर रहे हैं. अब इसके नाम पर फिर करोड़ों रुपये मेंटेनेंस में खर्च करेंगे. मतलब कैसे फिर से भ्रष्टाचार का रास्ता बन सके वही व्यवस्था फिर से बन रही है.
जेट विमान का उपयोग नहीं कर पाएंगे: विजय सिन्हा
जेट विमान को लेकर विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री को झूठा सपना दिखाया गया है. यह कुर्सी छीनने के लिए है. उस जेट विमान का नीतीश कुमार उपयोग नहीं कर पाएंगे. कहा कि मार्च के बाद उस पद पर आप रहेंगे कि नहीं रहेंगे ये आप भी समझ रहे हैं. किसी भी दिन कुर्सी छीनी जा सकती है. 2025 तक तो आपको कुर्सी पर कतई नहीं रहने देगा आपका बड़ा भाई. सारी तैयारी हो चुकी है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जातिगत जनगणना कराएं लेकिन सच को पहले स्वीकार करें. 17 साल से आप मुख्यमंत्री रहे, 15 साल से आपके बड़े भाई लालू प्रसाद यादव सीएम रहे. इस 32 साल में आपने कितना दलित, महादलित और अति पिछड़ों को आगे बढ़ाया? अगर ये आगे नहीं बढ़ सके तो इसका जिम्मेदार कौन है? आज कमजोर और दलित तबके के लोग जेल के अंदर चार लाख से ज्यादा लोग सफर कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें- 'पीएम मोदी के लिए 8458 करोड़ खर्च की जा रही', ललन सिंह का सुशील कुमार मोदी को जवाब, पूछा- इस पर चुप क्यों?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















