Bihar Political Crisis: बिहार में 9वीं बार CM पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, X पर लोगों का रिएक्शन वायरल
Bihar Political Turmoil: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. नीतीश कुमार के 9वीं बार सीएम बनने की चर्चा के बीच सोशल मीडिया पर भी लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सीएम पद से इस्तीफा (Nitish Kumar Resign) का ऐलान कर दिया है. उन्होंने ये फैसला जेडीयू (JDU) विधायक दल की बैठक के बाद लिया है. वे आज शाम तक बीजेपी (BJP) के समर्थन से नई सरकार का गठन कर सकते हैं. सीएम नीतीश ने 18 महीने के भीतर दूसरी बार बाजी पलटी है. इससे पहले उन्होंने अगस्त 2022 में बीजेपी से गठबंधन तोड़कर राजद (RJD) और कांग्रेस (Congress) के साथ महागठबंधन की सरकार बनाई थी. उन्होंने कहा था कि वे मर जाएंगे लेकिन बीजेपी के साथ कभी नहीं जाएंगे.
नीतीश कुमार के 9वीं बार सीएम (CM) बनने की चर्चा के बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर भी लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई मीम्स भी शेयर किए हैं. नीतीश कुमार के बिहार के सीएम पद से इस्तीफे पर एक यूजर ने लिखा, 'नीतीश कुमार के कुर्ते की एक जेब में इस्तीफा और एक जेब में शपथ पत्र होता है.' एक और यूजर ने लिखा, 'धन्यवाद तेजस्वी यादव जी. इतना कम समय के कार्यकाल में अपने जो युवाओं के लिए जितना किए नीतीश कुमार ने अपने पूरे जीवन में नहीं किए होंगे. आप युवाओं के उम्मीद की नई किरण है, आगे भी ये संघर्ष जाड़ी रहें.', वहीं, एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'मुझे लगता है नीतीश कुमार को यही बात खटक गई कि जो काम वो सालों से नहीं कर पाए तेजस्वी यादव ने मात्र डेढ़ साल में कर दिखाया तेजस्वी यादव को क्रेडिट लेता देख हजम नहीं कर पाए.' कई और यूजर्स ने सीएम नीतीश के इस्तीफे के बाद अपने अपने रिएक्शन दिए हैं.
अगर नीतीशकुमार जैसे नेता से दूर रहते तो शायद 400 का नंबर आ सकता था
— Rajendra Patel (@RJNDPatel) January 28, 2024
लेकिन अब शंका हो रही है
मुझे तो लगता है बिहार में बीजेपी का सफ़ाया हो सकता है
हर बार जनता की भावनाओ के साथ खिलवाड़ करना ठीक नहीं है
नीतीश कुमार दुनिया के इकलौते मुख्यमंत्री हैं
— Nayani Sajjadali (@NayaniSajjadal1) January 28, 2024
जो मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए
मुख्यमंत्री बनने के लिए
*मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते हैं*
*ताकि फिर से मुख्यमंत्री बन सकें
नीतीश कुमार के कुर्ते की एक जेब में इस्तीफा और एक जेब में शपथ पत्र होता है 😂😂#NitishKumar #precure
— RS Akash Chauhan (@mr_rsakash) January 28, 2024
हो गया न खेला..
— Preeti Gupta (@Preeti7241) January 28, 2024
नीतीश कुमार ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, अब नौंवी बार फिर लेंगे शपथ😁
#NitishKumarRejoiningNDA
इतिहास का सबसे बड़ा पालटुराम का नाम जब भी लिया जायेगा माननीय नीतीश कुमार का नाम सबसे पहले लिया जाएगा 🫣 👇🏿👇🏿👇🏿 #NitishKumar
— αѕнυтσѕн кя 𝕻𝖆𝖘𝖜𝖆𝖓 𝕏 (@KrashutoshP) January 28, 2024
👉🏿👆🏿👆🏿👆🏿👆🏿👆🏿👆🏿👆🏿👆🏿👆🏿👈🏿 pic.twitter.com/Z6cYo34aoe
आत्मा अमर रहती हैं, शरीर बदलती रहती हैं
— Champaran wallahh (@realanuj27) January 28, 2024
~ नीतीश कुमार 😂
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है..! #BiharPoliticalCrisis
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















