Khan Sir Marriage: 'बेगम को बचपन से था घूंघट का शौक', आखिर ऐसा क्यों बोले खान सर? मुझे खाना बनाना...
Khan Sir: महिला आजादी पर बड़ी-बड़ी बातें करने वाले खान सर ने खुद अपनी ही पत्नी को रिसेप्शन में घूंघट से बाहर नहीं आने दिया. शादी भी सीक्रेट की. इन तमाम पहलुओं पर खान सर ने क्या कहा? पढ़ें पूरी खबर.

Khan Sir News: भारत-पाक तनाव के बीच 25 मई को सीक्रेट तरीके से शादी के बाद खान सर (Khan Sir) का रिसेप्शन 2 जून को बड़े ही धूमधाम से पटना में हुआ, जहां कई नामचीन हसतियों ने शिरकत की. वहीं भारतीय परंपरा की झलक भी इस पार्टी में नजर आई, जब खान सर की नई नवेली दुल्हन स्टेज पर पूरे टाइम घूंघट में ही रहीं और कोई भी उनका चेहरा सही तरीके से नहीं देख सका.
रिसेप्शन के दिन घूंघट में क्यों थी पत्नी?
इसे लेकर खूब बातें भी हुईं कि खान सर महिला आजादी पर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और खुद अपनी ही पत्नी को रिसेप्शन में घूंघट से बाहर नहीं आने दिया. शादी भी सीक्रेट की, पत्नी का नाम, काम, पहचान कुछ भी नहीं बताया. अब इन तमाम पहलुओं पर एएनआई ने खान सर से खास बातचीत की.
घूंघट को लेकर एएनआई को दिए अपने बयान में खान सर ने कहा कि "ये डिसीजन उनकी पत्नी का था. उनका बचपन का शौक था कि वो शादी के समय घूंघट में ही रहें. हालांकि मैंने उनको समझाया था, लेकिन वो नहीं मानीं और जबरदस्ती अपनी मर्जी थोपना ये सही नहीं था. इसलिए मैंने छोड़ दिया. मुझे पता था कि लोग मुझे कहेंगे. कुछ गांव के बड़े लोगों का रिस्पेक्ट भी करना था, जो हमारी संस्कृति भी है".
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वो नहीं चाहते कि उनकी पत्नी की पहचान उनसे बने. वो जो काम करती हैं, उसी से उनकी पहचान बने. हालांकि निजी जिंदगी में हमलोग एक दूसरे के साथ-साथ तमाम डिसीजन लेते हें और साथ देते हैं. घर में काम करने की बात आई तो खान सर ने कहा कि खाना पत्नी ही बनाती हैं, क्योंकि उनको खाना बनाने नहीं आता. अभी पत्नी मां के साथ ही रह रहीं हैं.
पत्नी AS खान को 'जीनत' पुकारते हैं घर वाले
बता दें कि खान सर ने अपनी पत्नी का नाम AS खान बताया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, AS खान का मतलब है ‘ऐमन सिद्दीकी खान’, जिन्हें घर में प्यार से जीनत कहा जाता है. सीवान की रहने वाली ऐमन की शादी के बाद नाम के आगे ‘खान’ जुड़ने से उनका शॉर्ट नाम बन गया AS खान. ऐमन, खान सर की दूर की रिश्तेदार भी हैं. ऐमन एक उर्दू शब्द है, जिसका अर्थ होता है- सुरक्षित, भाग्यशाली और निडर’. अब ऐमन सिद्दीकी खान सर की पत्नी बन चुकी हैं. हालांकि आज भी खान सर के फ्लोअर्स को उनकी बेगम को नहीं देख पाने का मलाल है.
ये भी पढ़ें: बिहार में अपराध पर डीजीपी का बड़ा बयान: 2004 के कंपेयर में 2024 में हत्याएं कम हुईं, अपराधियों की संपत्ति जब्त!
Source: IOCL

























