Murder In Patna: बेटे ने संपत्ति के लिए ममता को किया शर्मसार, ईंट से कुचलकर मां को मार डाला
Patna Crime: पटना में एक महिला की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई. हत्यारा कोई और नहीं बल्कि खुद उसका बेटा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Woman Murdered In Patna: पटना के नेऊरा थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में रविवार (28 अप्रैल) को एक महिला की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक महिला के बेटा ने ही घटना को अंजाम दिया है. कलयुगी बेटे ने संपत्ति की खातिर बुजुर्ग मां को मार डाला. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
संपत्ति के लिए होता था विवाद
घटना की सूचना पर पहुंची नेऊरा थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि मखदुमपुर निवासी स्व बालेश्वर सिंह का पुत्र अर्जुन सिंह हर रोज अपने घर में पत्नी नीलम देवी और मां पुण्यकला देवी के साथ शराब के नशे में मारपीट गाली-गलौज करता था. अर्जुन सिंह जमीन बेचने को कहता था ताकि एक बेटी की शादी कर सके, लेकिन उसकी मां पुण्यकला देवी मना करती थी.
बेटे ने की मां की हत्या
जानकारी के मुताबिक अर्जुन सिंह के चार बेटा बेटी है, जिसमें एक बेटी की शादी पहले कर चुका है. दूसरी की शादी की तैयारी के लिए रोजाना शराब पीकर घर में हंगामा करता था. रविवार को अर्जुन सिंह की पत्नी घर में नहीं थी. बुढ़ी मां लकड़ी पर खाना बना रही थी उसी दौरान शराब के नशे में आकर झगड़ा करने लगा और ईंट उठा कर मां को मार दिया. इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
आरोपी बेटा पुलिस की गिरफ्त में
घटना की सूचना पाकर अर्जुन सिंह की पत्नी नीलम देवी घर आई है और नेऊरा थाने का सूचना दी. घटना की सूचना पाकर नेऊरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय और एफएसएल की टीम अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई करते हुए अर्जुन सिंह को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Patna Crime: राजधानी में बेखौफ अपराधियों ने चाचा-भतीजे को मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग में एक की मौत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























