पटना में फायरिंग के 2 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, सामने आया LIVE VIDEO, घूम जाएगा दिमाग
Patna Firing: पटना फायरिंग मामले को दो दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक एक भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया गया. पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. अलबत्ता छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

Bihar Crime News: राजधानी पटना के वीआईपी इलाका एसके पुरी थाना क्षेत्र के हड़ताली मोड़ के पास बीते 24 मई को हुई फायरिंग मामले में सोमवार को एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अपराधी पिस्टल लेकर निकल रहे हैं. वहीं एडीजी लॉ एंड आर्डर पंकज दरार की गाड़ी पर सवार बॉडीगार्ड फायरिंग करते अपराधी का पीछा कर रहे हैं.
फायरिंग मामले का वीडियो वायरल
इस वीडियो में जो दिख रहा है उसके अनुसार काले स्कॉर्पियो में सवार अपराधी बोरिंग रोड से दरोगा राय पथ जाने वाली ओवर ब्रिज का है. इसमें अपराधी दरोगा राय पथ की ओर जा जा रहा है. 42 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ओवर ब्रिज का एक रास्ता बेली रोड की ओर हाईकोर्ट की तरफ नीचे से जाता है और एक रास्ता बेली रोड में नीचे से विश्वरैया भवन की ओर जाता है और उसके बीच में ओवर ब्रिज पर जो दरोगा राय पथ जा रहा है, उस रास्ता पर बेली रोड ओवर ब्रिज से कुछ पहले स्कॉर्पियो को धीरे किया जाता है और चालक फायरिंग करता है.
उसके बाद स्कॉर्पियो दो-तीन सेकंड के लिए रूकती है और उसमें से काला पेंट और हल्का पीला टीशर्ट पहने और सिर में गमछा लपेटे एक युवक पिस्तौल को बोरिंग कैनाल के पश्चिम साइड में फायरिंग करता है. देखने से प्रतीत हो रहा है कि यह 9 एमएम की पिस्टल है और वहां पर वह दो फायरिंग युवक करता है और तुरंत स्कॉर्पियो में बैठ जाता है. फिर स्कॉर्पियो को काफी तेज किया जाता है. हालांकि जिस ओर फायरिंग अपराधी करता है उस ओर से पत्थर बाजी भी लोग करते हैं, लेकिन तब तक स्कॉर्पियो चला जाता है.
लेकिन पता नहीं था कि पीछे से लॉ एंड ऑर्डर के एडीजी पंकज दरार भी अपराधी का पीछा कर रहे थे. सफेद सरकारी गाड़ी से पंकज दरार तेजी से पीछा करते हुए उसके पास पहुंचे, लेकिन तब तक स्कॉर्पियो आगे बढ़ चुकी थी. पंकज दरार के गार्ड ने गाड़ी के अंदर से ही दो फायर किया, लेकिन दरोगा रायपथ की और अपराधियों वाला काला स्कॉर्पियो फरार हो गया. हालांकि वह स्कार्पियो बेली रोड की ओर गया या दरोगा राय पथ में गया. यह वीडियो से क्लियर नहीं हो पाया है, जो व्यक्ति वीडियो को बना रहे हैं वह लास्ट में कहता हैं अरे यह तो कमिश्नर पीछा कर रहा है. वही फायरिंग कर रहा है.
एक भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं
इस घटना को दो दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक एक भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया गया और पुलिस के हाथ खाली हैं. अलबत्ता एसएसपी ने बड़ा एक्शन लेते हुए छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. निलंबित होने वाले पुलिसकर्मियों में सचिवालय थाना के SI अशोक कुमार सिंह, कोतवाली थाना के ASI मनोज कुमार रजक, कोतवाली थाना के ही ASI धनंजय कुमार, महिला सिपाही जुशी कुमारी, महिला सिपाही नीरजा कुमारी और एक पुरुष सिपाही राजीव कुमार शामिल हैं.
इन्हें अपने दायित्व का निर्वहन नहीं करने और काम में लापरवाही करने के आरोप में निलंबित किया गया है. पुलिस ने अपराधी का काले स्कॉर्पियो की पहचान कर लेने का दावा किया है. कहा गया है कि जल्द ही गिरफ्तारी होगी, लेकिन अपुष्ट खबरों के अनुसार उसमें कोई डीएसपी का बेटा भी शामिल है. हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें: 'अजीब दास्तां है ये', तेजप्रताप मामले पर यूपी के बीजेपी नेता ने ली चुटकी, कहा- इनका परिवार...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















