Bihar News: बोचहां में वीआईपी के कारण RJD की बड़ी जीत हुई और बीजेपी की हार? शक्ति यादव ने दिया पूरा जवाब
शक्ति यादव ने कहा कि पूरे बिहार की जनता तेजस्वी की तरफ उम्मीद के साथ देख रही है. वीआईपी और बीजेपी के वोटों को मिला भी दिया जाए तो उससे ज्यादा ही आरजेडी को अकेले आया है.

पटनाः बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम आ गया है. इस पर आरजेडी के अमर पासवान (Amar Paswan) ने काफी वोटों से जीत हासिल की है. सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर बीजेपी या मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी ने कहां गलती की? क्या वीआईपी के कारण आरजेडी की जीत हुई है? ऐसे तमाम सवालों का आरजेडी प्रवक्ता और पार्टी के वरिष्ठ नेता शक्ति यादव ने जवाब दिया.
शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बोचहां विधानसभा उपचुनाव में बड़ी जीत आरजेडी को तेजस्वी यादव के कुशल नेतृत्व के कारण मिली है. जनता के हित के मुद्दों लगातार उठाकर वहां चुनाव तेजस्वी ने लड़ा. पूरे बिहार की जनता तेजस्वी की तरफ उम्मीद के साथ देख रही है. वीआईपी पार्टी के कारण आरजेडी को जीत नहीं मिली है. जनता के समर्थन से बड़ी जीत हुई है.
यह भी पढ़ें- बीजेपी और सहनी पर भारी पड़े अमर पासवान, 10 करोड़ की जमीन के मालिक हैं, पंजाबी लड़की से किया है प्रेम विवाह
बीजेपी समाज में नफरत फैला रहीः शक्ति यादव
उन्होंने कहा कि वीआईपी और बीजेपी के वोटों को मिला भी दिया जाए तो उससे ज्यादा ही आरजेडी को अकेले आया है. हर वर्ग का समर्थन आरजेडी को मिल रहा है. ए टू जेड की पार्टी आरजेडी हो चुकी है. नीतीश सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है. बीजेपी समाज में नफरत फैला रही है. उन्माद फैला रही है. इन सब के कारण जनता ने बीजेपी को हराया.
बता दें कि बोचहां विधानसभा सीट से उपचुनाव में आरजेडी को बड़ी जीत मिली है. अमर पासवान 36 हजार से ज्यादा वोटों से जीते हैं. बीजेपी के उम्मीदवार को अमर पासवान ने 36653 वोटों से हराया है. अमर पासवान को 82,562 वोट मिले हैं. बीजेपी की प्रत्याशी बेबी कुमारी को 45,909 वोट मिले हैं. वीआईपी की गीता कुमारी को 29,279 वोट मिले हैं.
Source: IOCL





















