Nitin Naveen: 'बिहार की मां और बेटे...', बोले मंत्री नितिन नवीन- अपमान का लिया जाएगा बदला
Bihar Politics: प्रधानमंत्री मोदी की मां के अपमान को बीजेपी नेताओं ने बड़ा मुद्दा बना लिया है. कांग्रेस और आरजेडी बीजेपी के निशाने पर है. 4 सितंबर को बिहार बंद का ऐलान किया गया है.

बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया गया. मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पूरे मामले पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी ने इसे लेकर बिहार बंद का ऐलान किया है. इस पूरे मामले पर मंत्री नितिन नवीन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
मां के अपमान पर नितिन नवीन ने क्या कहा?
बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि, "प्रधानमंत्री मोदी का देश के लोगों के साथ जिस प्रकार का जुड़ाव है. उन्होंने एक सेवक की तरह महिलाओं के लिए काम किया है. उस व्यक्ति को अपमानित करने का काम बिहार की धरती से किया गया. निश्चित तौर पर बिहार की सब मां और बेटे मिलकर नरेंद्र मोदी के इस अपमान का बदला लेंगे."
#WATCH पटना: बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी का देश के लोगों के साथ जिस प्रकार का जुड़ाव है। उन्होंने एक सेवक की तरह महिलाओं के लिए काम किया है... उस व्यक्ति को अपमानित करने का काम बिहार की धरती से किया गया। निश्चित तौर पर बिहार की सब मां और बेटे मिलकर… pic.twitter.com/jORW6Ts7hA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 3, 2025
वहीं बिहार सरकार की पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा, "अगर किसी की मां का कोई अपमान करता है तो उसे भगवान भी माफ नहीं करता. इन्हें सजा मिलेगी. हर व्यक्ति को अपनी मां का अपमान महसूस हुआ है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को क्या पता कि मां का दर्द क्या होता है. प्रधानमंत्री मोदी की मां साधारण महिला थीं उन्होंने काम करके बच्चों को पढ़ाया है. पूरा देश आक्रोश में है. बिहार की जनता इन्हें (राहुल गांधी और तेजस्वी यादव) सबक सिखाएगी. कल पूरे बिहार में स्वत: 12 बजे तक बिहार बंद रहेगा.
मां के अपमान पर पीएम मोदी ने भी मंगलवार को अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा कि, "ये सिर्फ उनकी मां का अपमान नहीं है, बल्कि पूरे देश की माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान है. ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है, बल्कि हिंदुस्तान की हर मां, बहन और बेटी का अपमान है. जो दर्द मेरे दिल में है, वही दर्द बिहार के लोगों के दिल में भी है. हर मां-बेटी के सम्मान को ठेस पहुंचाई गई है."
बीजेपी के निशाने पर कांग्रेस-आरजेडी
बता दें कि बीजेपी नेताओं ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है. कांग्रेस और आरजेडी बीजेपी के निशाने पर हैं. 4 सितंबर को बिहार बंद का ऐलान किया गया है. इस बंद का आह्वान बिहार बीजेपी महिला मोर्चा की ओर से किया गया है. दरअसल दरभंगा में एक मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर अपमानजनक टिप्पणी की गई थी, जिसकी चौतरफा निंदा की गई. अपमानजनक टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























