Bihar Trains: बिहार की कई ट्रेनों के मार्ग बदले, ठहराव बंद, गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर चल रहा ऑटोमेटिक सिगनलिंग का काम
गोरखपुर गोंडा रेलखंड पर नान इण्टरलॉक कार्य के कारण बिहार की भी कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. समस्तीपुर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की क्षमता विस्तार के लिए अनेक प्रभावी कदम उठाए गए हैं.

यूपी के गोविंदनगर-टिनिच-गौर-बभनान के बीच किए जा रहे ऑटोमेटिक सिगनलिंग कार्य के कारण गोरखपुर-गोंडा रेलखंड को ब्लॉक कर दिया गया है. इस कारण बिहार की कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है, कुछ ट्रेनों के रूट बदले गए हैं, नान इण्टरलॉक कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. समस्तीपुर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए क्षमता विस्तार के लिए अनेक प्रभावी कदम उठाए गए हैं.
परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें-
1. दरभंगा से 18 अगस्त, 2025 को खुलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी.
2. मुजफ्फरपुर से 18 एवं 19 अगस्त, 2025 को खुलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस सप्तक्रांति एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी.
3. गुवाहाटी से 17 अगस्त, 2025 को खुलने वाली 15655 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव खलीलाबाद एवं बस्ती स्टेशनों पर नहीं होगा.
4. जयनगर से 18 अगस्त, 2025 को खुलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर स्टेशनों पर नहीं होगा.
5. दरभंगा से 18 एवं 19 अगस्त, 2025 को खुलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं होगा.
6. बरौनी से 18 एवं 19 अगस्त, 2025 को खुलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं होगा.
7. काठगोदाम से 18 अगस्त, 2025 को खुलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मनकापुर, बभनान, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशन पर नहीं होगा.
8. गोमतीनगर से 18 अगस्त, 2025 को खुलने वाली 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं होगा.
9. आनन्द विहार टर्मिनस से 18 अगस्त, 2025 को खुलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस- मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
10. आनन्द विहार टर्मिनस से 18 अगस्त, 2025 को खुलने वाली 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मनकापुर, मसकनवा, बभनान, गौर, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं होगा.
11. अमृतसर से 18 अगस्त, 2025 को खुलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं होगा.
पुनर्निर्धारित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें-
1. आनंद विहार टर्मिनस से 18 अगस्त, 2025 को खुलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस आनन्द विहार टर्मिनस से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी.
2. कटिहार से 18 अगस्त, 2025 को खुलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस कटिहार से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
नियंत्रित कर चलाई जाने वाली ट्रेन -
1. अमृतसर से 18 अगस्त, 2025 को खुलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
बभनान स्टेशन पर अस्थाई रूप से ठहराव नहीं-
1. ग्वालियर से 18 अगस्त, 2025 को खुलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल का ठहराव बभनान स्टेशन पर नही दिया जाएगा.
2. बरौनी से 18 अगस्त, 2025 को खुलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल का ठहराव बभनान स्टेशन पर नही दिया जाएगा.
3. बरौनी से 18 अगस्त, 2025 को खुलने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस का ठहराव बभनान स्टेशन पर नही दिया जाएगा.
4. आनन्द विहार टर्मिनस से 18 अगस्त, 2025 को खुलने वाली 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस का ठहराव बभनान स्टेशन पर नही दिया जाएगा.
5. बांद्रा टर्मिनस से 17 अगस्त, 2025 को खुलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस का ठहराव बभनान स्टेशन पर नही दिया जाएगा.
6. काठगोदाम से 17 अगस्त, 2025 को खुलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाध एक्सप्रेस का ठहराव बभनान स्टेशन पर नही दिया जाएगा.
7. रक्सौल से 18 एवं 19 अगस्त, 2025 को खुलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस सत्याग्रह एक्सप्रेस का ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जाएगा.
8. लखनऊ जंक्शन से 18 अगस्त, 2025 को खुलने वाली 15204 लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस का ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जाएगा.
9. बरौनी से 18 अगस्त, 2025 को खुलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस का ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जाएगा.
गौर स्टेशन पर अस्थाई रूप से ठहराव नहीं दिया जाना -
1. बांद्रा टर्मिनस से 17 अगस्त, 2025 को खुलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस तथा बरौनी से 18 अगस्त, 2025 को खुलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस का ठहराव गौर स्टेशन पर नहीं दिया जाएगा.
2. रक्सौल से 18 एवं 19 अगस्त, 2025 को खुलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस सत्याग्रह एक्सप्रेस का ठहराव गौर स्टेशन पर नहीं दिया जाएगा.
Source: IOCL





















