Bihar Lok Sabha Elections 2024 Highlights: 2019 के मुकाबले इस बार बिहार में कम हुई वोटिंग, जानिए दिन भर कहां क्या हुआ
Bihar Lok Sabha Election 2024: बिहार की चार लोकसभा सीट गया, जमुई, औरंगाबाद और नवादा में शुक्रवार को वोट डाले गए. पहले चरण में कुल 38 उम्मीदवार मैदान में थे. इनके भाग्य का फैसला 4 जून को आएगा.

Background
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: बिहार में पहले चरण की चार लोकसभा सीटों पर 76 .01 लाख से ज्यादा मतदाता आज (19 अप्रैल) को मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एयर एंबुलेंस मौजूद रहेगा. वहीं, राज्य निर्वाचन विभाग के मुताबिक बिहार के चार संसदीय क्षेत्र औरंगाबाद, जमुई, नवादा और गया में मतदान होगा. इनमें दो क्षेत्र जमुई और गया सुरक्षित सीट है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर. श्रीनिवास ने बताया कि चार लोकसभा सीट के 24 विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह 7 बजे शुरू होंगे. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदान शाम 4 बजे तक कराए जाएंगे.
गया और जमुई सीट की चर्चा सबसे अधिक
पहले चरण में 15 विधानसभा सीट नक्सल प्रभावित हैं, जहां 4 बजे तक मतदान होगा. जबकि, 9 विधानसभा क्षेत्रों में शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. झारखंड सीमा से सटे सभी इलाकों में सख्त इंतजाम किए गए हैं. पहले चरण में कुल 38 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. गया में 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं, औरंगाबाद में 9, जमुई में 7 तथा नवादा में 8 प्रत्याशी चुनावी ताल ठोंक रहे हैं.
बिहार में पहले चरण के चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा गया सीट और जमुई सीट की है. गया सीट से एनडीए के प्रत्याशी पूर्व सीएम जीतन राम मांझी हैं जबकि उनके सामने आरजेडी से प्रत्याशी कुमार सर्वजीत चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, जमुई सीट से एलजेपी आर के प्रमुख चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती एनडीए के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. यहां से आरजेडी ने अर्चना रविदास को प्रत्याशी बनाया है.
सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था
बता दें कि चुनाव के मद्देनजर नवादा में 1796 बूथ बनाए गए हैं. 20 लाख 10 हजार 286 वोटर मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. जमुई शहर के 953 मतदान केंद्र, तारापुर विधानसभा क्षेत्र के 248 और शेखपुरा विधानसभा के 207 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही गया लोकसभा क्षेत्र में शेरघाटी, बाराचट्टी, वजीरगंज, गया सदर, बेलागंज और बोधगया विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1878 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां 18,13,183 मतदाता हैं. वहीं, औरंगाबाद में 2039 बूथ बनाए गए हैं.
स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 153 कंपनियां तैनात की गई है. नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढे़ं: Exclusive: गाली वाले वायरल वीडियो से ज्यादा चिराग पासवान किस चीज़ से हैं दुखी? भारी मन से बताई वो बात
Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में कहां क्या कार्रवाई हुई?
आज चुनाव के दौरान पुलिस ने गया में कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया. इसमें एक कांड का अभियुक्त था जबकि 11 निरोधात्मक गिरफ्तारी की गई. नवादा में 22 गिरफ्तारी और 28 मोटरसाइकिल के साथ एक कार को जब्त किया गया. शेखपुरा जिला अंतर्गत चार निरोधात्मक गिरफ्तारी की गई.
Bihar First Phase Elections: 2019 के मुकाबले 5 फीसद वोटिंग कम
बिहार की चार लोकसभा सीटों पर शाम 6:00 बजे तक 48.23 फीसद मतदान हुआ है. औरंगाबाद में 50 फीसद, गया में 52 फीसद, नवादा में 41.50 फीसद और जमुई में 50 फीसद मतदान हुआ है. 2019 के लोकसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार मतदान कम हुआ है. 2019 में इन चार लोकसभा क्षेत्र में 53.47 फीसद मतदान हुआ था. औरंगाबाद में 53.63, गया में 56.16, नवादा में 49.33 और जमुई में 55.21 प्रतिशत मतदान हुआ था. 2019 की अपेक्षा इस बार करीब पांच फीसद वोट प्रतिशत कम हुआ है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























