Kumbh Mela: क्या कुंभ मेले में तेजस्वी यादव जाएंगे? बिहार के नेता प्रतिपक्ष ने दिया ये जवाब
Samvad Yatra: आरजेडी के बड़े नेता कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाते हैं या नहीं इस पर सबकी नजर है. फिलहाल तेजस्वी यादव ने तो अपनी राजनीतिक यात्रा में व्यस्त होने की बात कही है.

Tejashwi Yadav: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों अपनी संवाद यात्रा पर हैं. यात्रा के दौरान वो मंगलवार को रोहतास पहुंचे, जहां पत्रकारों ने उनसे कुंभ मेले में जाने पर सवाल पूछ दिया. कुंभ में जाने को लेकर पूछे गए सवालों से तेजस्वी यादव बचते नजर आए. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में पार्टी के विधायकों को सख्त निर्देश भी दिया.
कुंभ में जाने को लेकर तेजस्वी ने क्या कहा?
कुंभ मेले में जाने को लेकर तेजस्वी ने कहा कि फिलहाल में कार्यकर्ताओं से संवाद को लेकर यात्रा में व्यस्त हूं. पहले बिहार के हर जिला में जाकर कार्यकर्ताओं से संवाद करूंगा. यह संवाद कार्यक्रम एक बार खत्म हो जाएगा, उसके बाद देखेंगे. दरअसल पत्रकारों ने जब उनसे सवाल किया कि क्या वह कुंभ मेला में इस बार जा रहे हैं, तो उन्होंने पहले तो सवाल को टालने की कोशिश की, लेकिन फिर कहा कि वह फिलहाल यात्रा में व्यस्त हैं. जैसे ही यात्रा खत्म होती है, उसके बाद देखेंगे की कुंभ में जाया जाए.
इस दौरान संवाद कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने डेहरी के विधायक फतेह बहादुर सिंह कुशवाहा को खड़ा कर 17 महीने की महागठबंधन सरकार की पांच उपलब्धियां गिनाने को कहा. विधायक केवल एक उपलब्धि गिनवा सके, जिससे तेजस्वी यादव नाराज हो गए. उन्होंने विधायक को फटकारते हुए कहा, "जब आप खुद सरकार की उपलब्धियां नहीं बता पा रहे हैं, तो जनता को क्या बताएंगे?"
वहीं सासाराम के विधायक राजेश कुमार गुप्ता पर पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि वे क्षेत्र में भ्रमण नहीं करते और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करना भी जरूरी नहीं समझते. तेजस्वी ने विधायक से इस पर जवाब मांगा और उनकी निष्क्रियता पर नाराजगी जताई.
तेजस्वी यादव ने दोनों विधायकों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपनी कार्यशैली में तुरंत सुधार लाएं. उन्होंने कहा, "जो विधायक जनता और कार्यकर्ताओं से नहीं जुड़ सकते, उन्हें पार्टी में रहने का हक नहीं है" तेजस्वी ने यह भी कहा कि लालू यादव के शासन में अधिकारी सभी का सम्मान करते थे, जो अब देखने को नहीं मिलता.
दरअसल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यकर्ता संवाद यात्रा को लेकर सासाराम में है. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में साफ है कि गरीबी, पलायन और बेरोजगारी के मामले में बिहार अव्वल राज्य है. बिहार में नीतीश कुमार 20 साल से राज कर रहे हैं. केंद्र में बीजेपी 11 साल से सत्ता में है. लेकिन बिहार को कुछ नहीं मिल रहा है. अगर अब विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा तो कब मिलेगा?
अपने वादे को एक बार फिर दोहराया
उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि आरजेडी की सरकार बनने के बाद माई बहिन मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर महीने 2500 रुपये डाले जाएंगे. साथ ही 200 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे. सामाजिक सुरक्षा पेंशन और वृद्धावस्था पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः जीतन राम मांझी के कैबिनेट से इस्तीफे की बात पर JDU की प्रतिक्रिया, अपना स्टैंड भी कर दिया साफ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























