तेजस्वी यादव का CM नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान, कहा- 'उनकी गलती माफ...'
Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी की एक गलती के बाद उसे माफ कर देना ठीक है, लेकिन उन्होंने वही गलती दो बार की है. उनकी माफी बनती नहीं.

RJD Leader Tejashwi Yadav: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को एएनआई को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा कि अब वो दोबारा कभी भी नीतीश कुमार को वापस महागठबंधन में नहीं लेंगे. ये बातें उन्होंने इस सवाल के जवाब में कही कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव आज भी गठबंधन में वापस स्वीकार करे लेंगे.
तेजस्वी ने नीतीश कुमार को लेकर क्या कहा?
तेजस्वी यादव ने कहा, "कभी नहीं, मेरे पिता हैं मैं जानता हूं. किसी की एक गलती के बाद उसे माफ कर देना ठीक है, लेकिन अब उन्होंने वही गलती दो बार की है तो उनकी माफी बनती नहीं. अब नीतीश कुमार जहां भी जाएंगे, वह सिर्फ एक अतिरिक्त 'बोझ' बनकर रह जाएंगे."
#WATCH | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस बयान पर कि आज भी RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव उनको गठबंधन में वापस स्वीकार करेंगे, राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "कभी नहीं... किसी की एक गलती के बाद उसे माफ कर देना ठीक है। लेकिन अब उन्होंने वही गलती दो बार की है तो उनकी माफी बनती… pic.twitter.com/H7uKX08wjA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2025
सीट बंटवारे को लेकर क्या कहा?
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने यह पूछे जाने पर कि 'क्या आगामी बिहार चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर 'महागठबंधन' में कोई विवाद है', पर कहा, "यह गठबंधन का आंतरिक मामला है. यह अच्छा है (कि लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार चुनाव में सक्रिय रूप से प्रचार कर रहे हैं) वे नेता प्रतिपक्ष हैं. यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रचार करने आते हैं. जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान के बारे में क्या कहा? उपेंद्र कुशवाहा ने क्या कहा? हमें नहीं लगता कि उनके बीच सब ठीक है. हमारे साथ भी ऐसा नहीं है."
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "बिहार के लोगों से पूछिए कि पेपर लीक सबसे ज़्यादा कब हुआ करते थे? 2005 के बाद या उससे पहले? बिहार में एक भी परीक्षा का नाम बताइए जिसमें पेपर लीक न हुआ हो. पीएम मोदी से बेहतर 'कलाकार' और झूठ बोलने वाला व्यक्ति इस देश में पैदा नहीं हुआ है."
ये भी पढ़ें: Pension Yojana: 'सरकार एनडीए की, फैसला NDA और नीतीश का...', गिरिराज सिंह ने लालू यादव और तेजस्वी को दिखाया आइना
Source: IOCL
























