Bihar Politics: आरती तक खुद नहीं कर पा रहे सीएम, तो सरकार कैसे चल रही है? तेजस्वी यादव का बड़ा हमला
Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के लॉ एंड ऑर्डर का क्रिमिनल डिसआर्डर हो चुका है और यहां अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. अब यह समझना जरूरी है कि सरकार कैसे चल रही है?

Patna News: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को एक बार फिर लॉ एंड आर्डर को लेकर नीतीश कुमार पर पर बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार का महत्वपूर्ण गृह विभाग उनके पास है और बिहार में अपराधी बाहर निकाले जा रहे हैं. भ्रष्टाचारियों को प्रमोट किया जा रहा है. नीतीश कुमार खुद से आरती भी नहीं कर पा रहे हैं उन्हें दूसरा कोई आरती करवा रहा है. बिहार को आखिर कौन चला रहा है?
ख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के लॉ एंड ऑर्डर का क्रिमिनल डिसआर्डर हो चुका है और यहां अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर किया है. समय-समय पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोशल मीडिया के माध्यम से भी क्राइम बुलेटिन जारी करते हैं. ऐसे में अब उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सवाल खड़े किए हैं और सीधा हमला नीतीश सरकार पर किया है.
तेजस्वी यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बिहार में सरकारी तंत्र के माध्यम से भ्रष्टाचार और अपराध हो रहे हैं, लेकिन नीतीश कुमार के अचेत होने के कारण उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा. अब यह समझना जरूरी है कि सरकार कैसे चल रही है? उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में बैठे लोग अपराधियों को जेल से रिहा कर रहे हैं और भ्रष्ट लोगों को बढ़ावा दे रहे हैं. यह सरकार की मंशा बन गई है.
वक्फ कानून को लेकर भी साधा निशाना
वक्फ कानून को लेकर उन्होंने कहा, हमने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध किया है. जेडीयू को पता होना चाहिए कि वह किस बात का विरोध कर रही है. उनकी पार्टी में वक्फ कानून का विरोध है, उन्हें ऐसे लोगों को समझाना चाहिए. हम उनकी पार्टी में जाकर विरोध नहीं कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस और आरजेडी पर तुष्टिकरण की राजनीति के बीजेपी के आरोप पर उन्होंने कहा कि ने नफरत फैला रहे हैं. वे देश को बांट रहे हैं.
ये भी पढ़ें: तो नीतीश कुमार बनेंगे उपप्रधानमंत्री? अश्विनी चौबे के बयान से BJP में नई रणनीति के संकेत
Source: IOCL





















