ध्यान दें! इस साल SSC से 12,543 पदों पर होगी बहाली, चुनाव से पहले नीतीश सरकार का तोहफा
Bihar Government Jobs: द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत 12 हजार 199 पद और प्रयोगशाला सहायक के 143 पदों पर बहाली होने जा रही है. डिटेल में देखिए पूरी खबर.

बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार हर सेक्टर के लिए पिटारा खोल रही है. नोकरी-रोजगार पर सरकार ध्यान दे रही है. इस वर्ष आने वाले महीनों में तीन प्रमुख प्रतियोगिता परीक्षाओं का आयोजन होने वाला है जिसके जरिए करीब 12 हजार 543 अलग-अलग पदों पर बहाली होगी.
इसमें क्षेत्र सहायक के 201 पदों पर अगस्त में ही लिखित परीक्षा आयोजित की गई है. इसके अलावा द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत 12 हजार 199 पद और प्रयोगशाला सहायक के 143 पदों पर बहाली होने जा रही है. इसके अतिरिक्त अब तक राज्य एसएससी ने कार्यालय परिचारी या परिचारी (विशिष्ट) पद के लिए प्रकाशित विज्ञापन के मद्देनजर गया एवं सीवान जिलों को छोड़कर शेष 25 जिलों का परीक्षा प्रकाशित कर दिया गया है. इन दो जिलों का परिणाम भी जल्द प्रकाशित होने जा रहा है.
पिछले कुछ महीनों के दौरान विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के स्तर से प्रकाशित कार्यालय परिचारी के 238 पदों के लिए इस वर्ष 11 मई को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. साथ ही 29 जून को कल्याण व्यवस्थापक या निम्नवर्गीय लिपिक के 56 पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जा चुकी है.
एसएससी के स्तर से जल्द ही चतुर्थ स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के अंतर्गत 1481 पदों और कार्यालय परिचारी या परिचारी (विशिष्ट) की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत 3727 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इसकी तैयारी आयोग के स्तर से इसकी तैयारी अंतिम चरण में है.
क्या बोले एसएससी के अध्यक्ष?
राज्य एसएससी के अध्यक्ष आलोक राज ने कहा कि निर्धारित समय में विभिन्न पदों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन कराकर इनका परिणाम भी घोषित किया जा रहा है. इससे विभागों में खाली पड़े पदों को जल्द से जल्द भरने में सहायता मिलेगी. सरकार के स्तर से एक करोड़ युवाओं को रोजगार और सरकारी नौकरी देने के संकल्प के तहत जैसे-जैसे विभागों के स्तर से पदों को भरने की अधियाचना प्राप्त हो रही है, वैसे-वैसे इनकी बहाली की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















