बिहार: आपसी विवाद में चली अंधाधुंध गोलियां, एक ही परिवार के दो लोगों की मौत, चार घायल
होली के दिन हुई इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया. ऐसे में कई थानों की पुलिस गांव में कैम्प कर रही है. वहीं, मामले की जांच के लिए मधुबनी एसपी ने टीम का गठन कर दिया है.

मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में होली के दिन आपसी विवाद में दो लोगों की हत्या से गांव के लोग सकते में आ गए. घटना जिले के बेनीपट्टी थानाक्षेत्र के मोहम्मदपुर में की है, जहां आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. मिली जानकारी अनुसार सोमवार को दो पक्ष आपसी विवाद को लेकर आपस में भीड़ गए, जिसके बाद अंधाधुंध फायरिंग की गई. फायरिंग के दौरान गोली लगने से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं.
घायलों को रेफर किया गया डीएमसीएच
स्थानीय लोगों ने गोलीबारी में घायल सभी चार लोगों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों में उन्हें बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफेर कर दिया. मिली जानकारी अनुसार घायलों में रुद्रनारायण सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह पिता सुरेंद्र सिंह, मनोज कुमार सिंह और वीरेंद्र सिंह शामिल हैं.
होली के दिन हुई इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया. ऐसे में कई थानों की पुलिस गांव में कैम्प कर रही है. इधर, घटना की सूचना पाकर मधुबनी एसपी सत्यप्रकाश मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. उन्होंने बताया कि घटना का कारण आपसी विवाद है.
जांच के लिए एसआईटी का किया गया गठन
उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए एसडीपीओ बेनीपट्टी के नेतृत्त्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जिसमें चार थानों की पुलिस और सर्किल इंस्पेक्टर को शामिल किया गया है. पुलिस की टीम बहुत जल्दी अपराधियों को गिरफ्तार करेगी. घटनास्थल से दो बाइक, एक मोबाइल और आठ खोखे पुलिस ने बरामद किए गए हैं.
यह भी पढ़ें -
बिहार: सील की गई दुकान से हजारों की शराब जब्त, होली में खपाने की थी तैयारी
पत्नी और साले की फरमाइश पूरी करने के चक्कर में जेल पहुंच गया शख्स, जानें- क्या है पूरा मामला?Source: IOCL























