Patna Crime: पटना के राजा बाजार में अंधाधुंध फायरिंग, बदमाशों ने हॉस्पिटल संचालक को बनाया निशाना
Firing in Patna: पटना में अपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन लोगों के साथ कोई ना कोई वारदात हो ही रही है. एक बार फिर बदमाशों ने एक शख्स के सिर में गोली मार दी.

Hospital Operator Shot In Patna: बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है, शहर के राजा बाजार इलाके में बदमाशों ने रविवार (19 मई) को दिनदहाड़े एक हॉस्पिटल संचालक पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
अस्पताल संचालक के सिर में मारी गोली
बताया जाता है कि बाइकसवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. फायरिंग के दौरान अस्पताल संचालक के सिर में गोली लगी है. घटना के बाद आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. हालत अभी गंभीर बताई गई है.
आज दिनांक 19.05.24 को #शास्त्रीनगर थानांतर्गत के राजा बाजार के पास हुई फायरिंग में 01 व्यक्ति के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है।
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) May 19, 2024
इस संबंध में #अनुमंडल_पुलिस_पदाधिकारी_सचिवालय_2 द्वारा दी गई बाइट...@dm_patna @bihar_police @CentralSP_patna #Shastrinagarps pic.twitter.com/JjM4Vir1Hu
पीड़ित की पहचान हॉस्पिटल संचालक गुड्डू कुमार के रूप में हुई है. उसे अस्पताल पहुंचाने के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर दी और आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. बदमाशों ने उस समय उन पर जानलेवा हमला किया जब वह अपने अस्पताल के पास मौजूद थे. बदमाशों ने उन पर इतनी गोलियां चलाईं कि वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गए. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए.
सीसीटीवी फुटेज के अधार पर जांच में जुटी पुलिस
फायरिंग की ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि अपराधी अस्पताल संचालक को गोली मारकर भाग रहे हैं. अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान में जुट गई है. शुरुआती जांच में मामला के आपसी रंजिश का बताया गया है.
इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सचिवालय 2 ने बताया, "आज शास्त्री नगर थाना अंतर्गत राजा बाजार के पास फायरिंग हुई है. इसमें एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है."
ये भी पढ़ेंः Motihar News: भारत-नेपाल बॉर्डर पर एक घर से लाखों रुपये बरामद, नोट गिनने की मशीन के साथ दो गिरफ्तार
Source: IOCL























